Last Updated:April 10, 2025, 21:18 IST Baba Neem Karoli Temple: महराजगंज में बाबा नीम करोली महाराज का भव्य मंदिर बन रहा है, जो दो साल में तैयार होगा. इसमें फ्री मेडिकल सुविधा और समाज कल्याण के कार्य होंगे. 12 अप्रैल को 35,000 लोगों के लिए भंडारा हो…और पढ़ेंX
महाराजगंज में बन रहा नीम करौली बाबा का भव्य मंदिर.हाइलाइट्समहराजगंज में बाबा नीम करोली का भव्य मंदिर बनेगा.मंदिर में फ्री मेडिकल सुविधा और समाज कल्याण के कार्य होंगे.12 अप्रैल को 35,000 लोगों के लिए भंडारा आयोजित होगा.महराजगंज: बाबा नीम करोली महाराज से बड़ी संख्या में लोग आध्यात्मिक रूप से जुड़ें हुए हैं और समय-समय पर उत्तराखंड स्थित नीम करोली महाराज के मंदिर में दर्शन करने जाते हैं. लेकिन, अब महराजगंज के निवासियों को बाबा नीम करोली के दर्शन के लिए उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिले के सिसवा क्षेत्र के ज्यादा में देवभूमि उत्तराखंड स्थित नीम करोली मंदिर के तर्ज पर एक भव्य मंदिर बन रहा है. इस मंदिर का निर्माण कार्य हनुमान जयंती से शुरू हुआ था और जो बहुत तेजी से चल रहा है. आगामी दो सालों में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. इस मंदिर को सिर्फ आध्यात्मिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से भी तैयार किया जा रहा है, जिससे समाज कल्याण के कार्य भी किए जा सकें.
आयोजित हो रहा है अब तक का सबसे बड़ा भंडाराजहदा में बन रहे भव्य नीम करोली मंदिर निर्माण समिति के सदस्य ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि इस मंदिर का निर्माण देवभूमि उत्तराखंड के मंदिर से प्रेरित होकर किया जा रहा है. महराजगंज जिले के साथ ही अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए भी इस मंदिर को तैयार किया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं के रुकने के लिए अच्छे इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 12 अप्रैल को इस मंदिर पर 35,000 से भी ज्यादा लोगों के लिए भंडारा आयोजित किया जा रहा है, जो अब तक का सबसे बड़ा भंडारा होगा. इस भंडारे को लेकर निर्माण समिति पूरी तरह से दिन-रात काम कर रही है. सभी श्रद्धालुओं को इस भव्य भंडारे में आमंत्रित किया जा रहा है.
मंदिर में मिलेगी फ्री मेडिकल फैसिलिटीज निर्माण समिति के सदस्य ने बताया कि मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर को तीन मंजिलों में बनाया जा रहा है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बाबा नीम करोली की मूर्ति और फर्स्ट फ्लोर पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के रुकने के भी इंतजाम किए जाएंगे और सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही मंदिर परिसर में चिकित्सा की व्यवस्था होगी, जो पूरी तरह से फ्री होगी. यह सुविधा आध्यात्मिक उद्देश्य के साथ-साथ सामाजिक कल्याण के भी उद्देश्य को पूरा करेगी और अधिक से अधिक लोग इस नीम करोली मंदिर से जुड़ेंगे. इस मंदिर के निर्माण में लगभग चार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आ रही है, जो पूरी तरह से चंदा के रूप में इकट्ठा किया जा रहा है.
Location :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 18:33 ISThomeuttar-pradeshअब भक्त महाराजगंज में भी कर सकेंगे बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन, जानिए कैसे