Last Updated:February 07, 2025, 07:26 ISTMahakumbh update News- अगर आप ट्रेन से महाकुंभ स्नान का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, वरना आपको स्टेशन उतरने के बाद परेशान होना पड़ सकता है. रेलवे में भीड़ की वजह से बदलाव किया है.भीड़ को देखते हुए व्यवस्था में बदलाव.प्रयागराज. महाकुंभ में चार अमृत स्नान हो चुके हैं, पांचवां आने वाले है. लेकिन शहर में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. श्रद्धालु ट्रेन और अपने अपने वाहनों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अगर आप ट्रेन से जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आज पहुंच रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, वरना आपको स्टेशन उतरने के बाद परेशान होना पड़ सकता है. रेलवे में भीड़ की वजह से बदलाव किया है, आप भी जानें और परेशानी से बचें. बदली हुई व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी.
उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार महाकुंभ -2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और आसानी से एंट्री / एग्जिट के लिए प्रयागराज जंक्शन पर दिनांक आज सुबह 8:00 बजे से अगले आदेश तक वन वे मूवमेंट लागू रहेगा. यानी आप एक ओर से जाएंगे और दूसरी ओर से निकलेंगे.
जानें कहां से एंट्री और एग्जिट होगी
देश के कोने कोन से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को सिटी साइड (प्लेटफ़ॉर्म नं.-1 की ओर) से एंट्री दी जाएगी और एग्जिट केवल सिविल लाइंस साइड की ओर से होगा. पूर्व में दोनों ओर से एंट्री एग्जिट कर दी गयी है.
अनरिजर्व यात्री ध्यान दें
अनरिजर्व यात्री ध्यान दें. यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. इनके लिए टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में की गयी है. अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी.
यहां से मिलेगी एंट्री
अनरिजर्व यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या 5 के माध्यम से दी जाएगी और उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी. इसलिए अनरिजर्व यात्री अपनी ट्रेन का समय देखकर ही स्टेशन पर जाएं. वरना उनको बाहर ही इंतजार करना पड़ सकता है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 07, 2025, 06:48 ISThomebusinessमहाकुंभ ट्रेन से जा रहे हैं! भीड़ बढ़ने से आज से लागू नई व्यवस्था,यहां जाने