Last Updated:January 15, 2025, 06:01 ISTIndian Railways: भारतीय रेलवे ने 15 जनवरी को चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है. इनमें झांसी, ग्वालियर, बांदा चित्रकूट, साबरमती समेत कई तमाम शहरों से होते हुए ये ट्रेनें प्रयागराज पहुंचेंगी. यात्री अपने गंतव्य से ट्रेनें पकड़ महाकुंभ में स्नान कर सकते…और पढ़ेंनई दिल्ली. महाकुंभ पर्व शुरू हो चुका है. देश के कोने-कोने से रोजाना लाखों श्रद्धालु कुंभ पहुंच रहे हैं. दो मुख्य स्नान हो चुके हैं. तमाम लोग भीड़ की वजह से स्नान वाले दिन नहीं जाते हैं. बाद में जाकर स्नान करते हैं. ऐसे लोगों के लिए आज कई शहरों से स्पेशल ट्रेने चलेंगी. इन ट्रेनों से प्रयागराज पहुंचकर स्नान किया जा सकता है.
भारतीय रेलवे ने 15 जनवरी को चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है. इनमें झांसी, ग्वालियर, बांदा चित्रकूट, साबरमती समेत कई तमाम शहरों से होते हुए ये ट्रेनें प्रयागराज पहुंचेंगी. यात्री अपने गंतव्य से ट्रेनें पकड़ महाकुंभ में स्नान कर सकते हैं.
ये हैं ट्रेनें
. 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से समय 04:00 प्रारंभ होगी और बांदा,चित्रकूट होते हुए प्रयागराज छिवकी जाएगी .
. 01810 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से समय 10:10 प्रारंभ होगी और बांदा,चित्रकूट होते हुए प्रयागराज छिवकी जाएगी .
. 01805 (Ring rail service) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से समय 09:00 प्रारंभ होगी और बांदा,चित्रकूट होते हुए प्रयागराज जंक्शन जाएगी .
. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01815 ग्वालियर से 1:00 बजे चलकर प्रयागराज छिवकी को जाएगी .
. गाड़ी संख्या 01803 (RING RAIL SERVICE) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 12:00 प्रारंभ होकर उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज चित्रकूट होते हुए वापस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आएगी.
. गाड़ी संख्या 01804 (RING RAIL SERVICE) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 8:10 प्रारंभ होकर उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज,चित्रकूट होते हुए वापस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आएगी.
. गाड़ी संख्या 09413, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 16.01.25, 05.02.25, 09.02.25, 14.02.25 व 18.02.25 को (05 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.25, 06.02.25, 10.02.25, 15.02.25, 19.02.25 को (05 ट्रिप) बनारस से 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह ट्रेन महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
15 जनवरी को वापसी के लिए ये ट्रेनें
. 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला गाठी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी.. 05188 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाडी, प्रयागराज रामबाग से 08.30 बजे चलाई जायेगी.. 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाठी, प्रयागराज रामबाग से 4.30 बजे चलाई जायेगी.
झूसी से चलने वाली मेला स्पेशल
. 05158 झूसी-उपरा मेला विशेष गाड़ी. झूसी से 06.30 बजे चलाई जायेगी.
. 05114 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी झूसी से 00.25 बजे चलाई जायेगी.
. 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी झूसी से से 12.45 बजे चलाई जायेगी.
. 05130 झूसी-छपरा मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 1.30 बजे चलाई जायेगी.
. 05178 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष विशेष गाड़ी झूसी से 14.15 बजे चलाई जायेगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 15, 2025, 06:01 ISThomebusinessझांसी, ग्वालियर, साबरमती से बुधवार को महाकुंभ जाना चाह रहे हैं, ये हैं ट्रेन