Last Updated:January 16, 2025, 02:01 ISTMahaKumbh Mela 2025 News: कनाडा से आई साध्वी एलेक्स ने सनातन धर्म को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. News18 को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला है. यहां दुनिया भर से लोग आए…और पढ़ेंकनाडा से आई साध्वी ने कुंभ स्नान किया. प्रयागराज. कनाडा से प्रयागराज कुंभ 2025 में आईं साध्वी एलेक्स ने कहा कि जन्म से मैं कैथोलिक ईसाई हूं, लेकिन मैंने जब दर्शन की पढ़ाई की तो मुझे अन्य धर्म, संस्कृति और भारतीय सनातन धर्म के बारे में पता चला और मैं इस ओर चल पड़ी हूं. मेरी यात्रा बहुत लंबी, अद्भुत और कई अनुभवों की कहानी है. उन्होंंने कहा कि कुंभ में होने से यहां के अनुभव मिल सकते हैं, यहां आना पड़ता है. कुंभ स्नान के बारे में सारी दुनिया मुझसे सवाल कर रही है. ये अनुभव केवल यहीं मिल सकता है, यह अनुभव शब्दों में बताया और समझाया नहीं जा सकता और ना ही मेरे बताने पर किसी को यह समझ आएगा. इसके लिए खुद स्नान करना होगा.
एलेक्स ने कहा कि हर धर्म की अपनी खूबी है, अपनी परंपराएं हैं और अपनी मूल भावना है, ऐसे ही सनातन धर्म है. इसमें जमीन से लेकर ब्रह्मांड और पाताल तक की चर्चा है. कई आदर्श और मान्यताएं हैं. यहां दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला लगा है. कई देशों से लोग आए हैं. यहां जब लाखों लोग एक साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाते हैं तो जो आनंद मिलता है, वही अमृत है और वहीं अमृत स्नान है. यहां दिव्यता और भव्यता है. कुछ लोग महाकुंभ में अपने स्नान के फोटो खींच रहे हैं और कुछ वीडियो बना रहे हैं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें: टशन में रहते थे 4 युवक, जीते थे लग्जरी लाइफ, ट्रिक से करते थे पेमेंट, जेब नहीं होती थी खाली
ये भी पढ़ें: शादीशुदा युवक के लिए 2 लड़कियों ने पार कर दी सारी हदें, मचाया कोहराम, दहल गए लोग
गंगा, यमुना और सरस्वती में बह रही है ऊर्जाएलेक्स ने कहा कि भारत में गंगा को मां की तरह सम्मान दिया जाता है. इसके तट पर महाकुंभ हो रहा है और यहीं दो नदियां यमुना और सरस्वती भी संगम करती हैं. ये जीवन देने वाली, महान ऊर्जा देने वाली शक्तियां हैं. यहां संगम में स्नान करने से बहुत ऊर्जा मिलती है. ऐसा अनुभव कहीं नहीं होता. संगम नोज के बारे में साध्वी की नदियां ऊर्जा का स्रोत है, नदियां जीवन का स्रोत है, जहां पर ऐसी नदियों का मिलन होता है वहां पर अद्भुत ऊर्जा का प्रवाह होता है. इन शक्तियों के बारे में कोई भी क्या बता सकता है?
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradesh’कुंभ स्नान करके ऐसा लगा…’, कनाडा से आई साध्वी ने कह दी ये बात