Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 27, 2025, 11:07 ISTMahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 2025 में प्रयागराज में ठहरने के लिए योगी सरकार ने सस्ते इंतजाम किए हैं. श्रद्धालु सिर्फ 100 रुपए में आधार कार्ड दिखाकर जन-आश्रय केंद्रों में ठहर सकते हैं, जहां बेड, साफ-सुथरे व…और पढ़ेंPrayagraj Kumbh Mela: महाकुंभ में ठहरने का सस्ता इंतजाम हाइलाइट्समहाकुंभ में ठहरने के लिए सस्ते जन-आश्रय केंद्र बनाए गए हैंआधार कार्ड दिखाकर 100 रुपए में ठहर सकते हैंसाफ-सुथरे वॉशरूम और बेड की सुविधा उपलब्ध हैमहाकुंभ नगर (प्रयागराज). अगर आप प्रयागराज महाकुंभ में संगम की त्रिवेणी में डुबकी लगाने आ रहे हैं और सोच रहे हैं कि ठहरने का इंतजाम कैसे होगा, तो चिंता मत कीजिए. इस रिपोर्ट में आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. योगी सरकार ने महाकुंभ में लोगों के लिए सस्ते में ठहरने की व्यवस्था की है. यहां आप सिर्फ 100 रुपए देकर रुक सकते हैं. महाकुंभ क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में जन-आश्रय केंद्र बनाए गए हैं, जहां आधार कार्ड दिखाकर आप ठहर सकते हैं.
इन केंद्रों में सोने के लिए बेड, साफ-सुथरे वॉशरूम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां आम लोग ही नहीं, बल्कि खास लोग भी ठहर रहे हैं. दिल्ली और अन्य शहरों से आने वाले लोग भी अपने परिवार के साथ यहां रुक रहे हैं और यहां की व्यवस्थाओं की खूब तारीफ कर रहे हैं. तो अगर आप महाकुंभ में आ रहे हैं, तो ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए और संगम में डुबकी लगाने का आनंद लीजिए.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे अमित शाह, CM योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद, विराट सनातन धर्म संसद का आयोजन
होटल हैं पूरी तरह से फुलदरअसल, प्रयागराज में कुंभ मेले की वजह से सभी होटल फुल हो चुके हैं. यहां तक कि होम स्टे का चार्ज भी काफी लग रहा है. ऐसे में दूर-दर्ज से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए काफी खर्च करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप सरकार द्वारा बनाए गए जान आश्रय में रुकते हैं तो आपको काफी सस्ते में संगम की रेती में बने टेंट हाउस के बीच रहने का मौका मिल सकेगा. इतना ही नहीं इन जान आश्रय स्थलों में व्यवस्था भी काफी अच्छी की गई है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2025, 11:07 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में ठहरने का सस्ता इंतजाम, गंदगी का नामोनिशान नहीं, सीधे यहां पहुंचे