Agency:News18HindiLast Updated:February 11, 2025, 21:19 ISTMahakumbh Mela 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी मंगलवार को परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, यहां अंबानी परिवार की चार पीढ़ियों ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई, गं…और पढ़ेंमहाकुंभ में अंबानी परिवार ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. हाइलाइट्समुकेश अंबानी ने परिवार संग महाकुंभ में डुबकी लगाई।अंबानी परिवार ने परमार्थ निकेतन में भोजन सेवा की।स्वामी चिदानंद ने अंबानी की विनम्रता की सराहना की।प्रयागराज. देश के मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी मंगलवार 11 फरवरी को अपने परिवार के साथ संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने महाकुम्भ मेले में पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन कर देश खुशहाली और प्रगति की कामना की. इसके बाद आरआईएल अध्यक्ष मुकेश अंबानी अरैल स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर पहुंचे. अंबानी परिवार के परमार्थ निकेतन पहुंचने पर ऋषि कुमारों ने शंख बजा कर और स्वस्ति वाचन कर उनका स्वागत किया. यहां पर मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, बड़ी बहू श्लोका और छोटी बहू राधिका व अन्य परिजनों के साथ यज्ञशाला में हवन पूजन किया. इसके बाद उन्होंने आरती में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती ने मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को इलायची की माला पहनकर उनका स्वागत किया.
इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने परमार्थ निकेतन में भोजन सेवा भी की. उन्होंने अपने हाथों से सफाई कर्मियों और नाविकों को भोजन प्रसाद वितरित किया. इसके साथ ही सफाई कर्मियों और नाविकों को मिठाई और भेंट भी दिया. मुकेश अंबानी के साथ ही उनके बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका अंबानी ने भी भोजन सेवा की. महाकुंभ मेले में रिलायंस फाउंडेशन की ओर से कई शिविरों में भी अन्न सेवा भी चलायी जा रही है. जिसमें हर दिन लाखों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.
अनंत अंबानी ने की सबके सुख और कल्याण की कामनाइस मौके पर अनंत अंबानी ने न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उन्होंने सभी लोगों के कल्याण की कामना की है. महाकुम्भ मेले आकर बहुत अच्छा लगा. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर जगह सुख और संपन्नता रहे. वहीं अंबानी परिवार के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने और भोजन सेवा करने को लेकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती ने कहा है कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति होने के बावजूद मुकेश अंबानी जी बहुत विनम्र रहे. उनमें सनातन के प्रति श्रद्धा और भक्ति है उसी भाव को यहां आकर उन्होंने प्रदर्शित किया है.
अंबानी परिवार की धार्मिक भावनाएं देखने को मिलीवही स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती की शिष्या मां भगवती सरस्वती ने कहा कि मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार धार्मिक है. चाहे अनंत अंबानी का विवाह समारोह रहा हो या फिर गणेश महोत्सव का आयोजन हो समय-समय पर अंबानी परिवार की धार्मिक भावनाएं देखने को मिलती है. किस तरह से यह परिवार श्रद्धा भक्ति और परंपरा का निर्माण करता है. मुकेश अंबानी के व्यक्तित्व से लोगों को भी यह विनम्रता उदारता और श्रद्धा भक्ति सीखने की जरूरत है.
परिवार की चार पीढ़ियों ने किया महाकुंभ में पवित्र स्नानगौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी मंगलवार को अपनी मां कोकिला बेन समेत परिवार के 11 सदस्यों के साथ महाकुम्भ पहुंचे थे. इस दौरे में मुकेश अंबानी की दोनों बहनें नीना बेन और दीप्ति बेन मौजूद थीं. इसके साथ ही बड़े बेटे आकाश अंबानी बहू श्लोका और उनके दोनों बच्चे पृथ्वी और वेदा भी साथ थे. छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट अंबानी भी साथ रहीं. इसके साथ ही मुकेश अंबानी की सास और नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल भी साथ मौजूद थी. नीता अंबानी की बहन ममता दलाल भी इस दौरे में साथ मौजूद थी. देर शाम अंबानी परिवार बमरौली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गया.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 11, 2025, 21:19 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में पहुंचे मुकेश अंबानी, परिवार सहित संगम में लगाई आस्था की डुबकी