Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में महाशिवरात्रि के महास्नान के लिए CM योगीआदित्यनाथ ने कसी कमर, इन 5 IPS अफसरों को मैदान में उतारा

admin

महाकुंभ में महाशिवरात्रि के महास्नान के लिए इन 5 IPS को खास जिम्मेदारी

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 24, 2025, 13:31 ISTMahakumbh Mela 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के आखिरी स्नान के लिए सीएम योगी ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी सीनियर पुलिस अफसरों को दी. अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं.Mahakumbh Mela: महाशिवरात्रि के स्नान को देखते हुए 5 सीनियर आईपीएस को दी गई ट्रैफिक की जिम्मेदारी हाइलाइट्ससीएम योगी ने महाशिवरात्रि स्नान के लिए ट्रैफिक सुधार की जिम्मेदारी दी.63 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.एडीजी और चार आईजी ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे.लखनऊ. प्रयागराज में महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर स्नान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कास ली है.  महाकुंभ के आखिरी स्नान के लिए शासन की तरफ से सीनियर पुलिस अफसरों को ग्राउंड पर उतारा गया है. एक एडीजी और चार आईजी फील्ड में उतारे गए. एडीजी पीएसी सुजीत पांडे, आईजी चंद्र प्रकाश, प्रीतिंदर सिंह, राजेश मोदक और मंजिल सैनी को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई.

एडीजी सुजीत पांडे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे, आईजी चंद्र प्रकाश प्रयागराज-वाराणसी मार्ग, आईजी राजेश मोदक प्रयागराज, विजिलेंस की आईजी मंजिल सैनी लखनऊ और अयोध्या और प्रतापगढ़ रूट की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे. प्रयागराज से जुड़ने वाले सभी सात प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक दुरुस्त रखने के लिए संबंधित रेंज के आईजी को भी सतर्क रहने के निर्देश दिया गया है. लखनऊ ,देवीपाटन ,अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर रेंज के आईजी-डीआईजी को भी जिला कप्तानों से समन्वय बना कर ट्रैफिक दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.

अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकीगौरतलब है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा. ऐसे एक बार फिर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज का रुख कर रहे हैं. रविवार को भी शाम आठ बजे तक 1 करोड़ 32 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे. श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लिहाजा आज से 26 फ़रवरी तक एक बार फिर भारी ट्रैफिक जाम की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. बता दें कि अब 63 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. उम्मीद है कि बाकी के तीन दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 24, 2025, 13:31 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में महाशिवरात्रि के महास्नान के लिए इन 5 IPS को खास जिम्मेदारी

Source link