Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ के लिए लखनऊ से निकलने वाले ये ट्रेन बनी श्रद्धालुओं का संगम

admin

किस OTT पर रिलीज होगी 'इमरजेंसी? मेकर्स की इस प्लेटफॉर्म के साथ हुई डील

Last Updated:January 18, 2025, 23:50 ISTMahakumbh Mela 2025 News : इस बार 40 करोड़ लोगों के प्रयाग पहुंचने का अनुमान. सरकार ने कसी कमर.X

गंगा गोमती एक्सप्रेस लखनऊ. यूपी के लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ‘गंगा गोमती एक्सप्रेस’ ट्रेन का नजारा इन दिनों बदला हुआ नजर आ रहा है. पूरी ट्रेन महाकुंभ के रंग से नहाई हुई नजर आती है. ये ट्रेन ठीक शाम छह बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना होती है. ‘गंगा गोमती एक्सप्रेस’ का चारबाग रेलवे स्टेशन पर पता है नौ नंबर प्लेटफार्म. लेकिन आज इसके प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया था. ये गाड़ी आज दो नंबर प्लेटफार्म से रवाना हुई. इसका कारण है प्रयागराज में चल रहा सनातनियों का सबसे बड़ा मेला कहा जाने वाला महाकुंभ.

144 साल बाद

कहा जाता है कि हर हिंदू की इच्छा होती है महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाने की. कुंभ तो हर साल लगता है, लेकिन महाकुंभ 12 वर्षों बाद लगा है. इस बार का महाकुंभ कई मायनो में खास है. इस महाकुंभ में समुद्र मंथन के समय का शुभ संयोग बन रहा है. ऐसा संयोग 144 साल बाद आया है. इसके चलते भी काफी लोग आस्था के संगम पहुंचकर डुबकी लगाना चाह रहे हैं जिसके चलते इस समय प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें और बसें फुल चल रही हैं.

सात हजार बसें

सरकार का अनुमान है कि इस बार करीब 40 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंचेंगे. इसे देखते हुए सरकार ने अपनी कमर कसी हुई है. यूपी सरकार ने इस समय प्रयागराज के लिए परिवहन विभाग की करीब सात हजार बसें चलाई हैं. कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन विभिन्न रूटों से प्रयागराज की तरफ किया जा रहा है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2025, 23:50 ISThomeuttar-pradeshMahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ के लिए ये ट्रेन बनी श्रद्धालुओं का संगम

Source link