Mahakumbh Mela 2025 LIVE: महाकुंभ में आज धर्म संसद, संगम पहुंचें अमित शाह, मौनी अमावस्या पर उमड़ेगा हुजुम – maha kumbh mela live 2025 amit shah sangam dip mauni amavasya around 10 crore people will come

admin

500 करोड़ है हीरो की आखिरी फिल्म का बजट, मेकर्स से वसूली 275 करोड़ की फीस

अधिक पढ़ेंMahakumbh Mela 2025: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर महाकुंभ को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह जी ने महाकुंभ में स्नान कर डुबकी लगाई. इस आस्था के प्रति विश्वभर में भक्ति का भाव है. कांग्रेस इसका मखौल उठाती है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस तरह से महाकुंभ पर जिस तरह से सवाल किए वो शर्मनाक है. मैं चेलेंज करता हूं कि क्या वो और कांग्रेस किसी और धर्म पर वो ऐसी टिप्पणी कर सकते हैं. करोड़ों वर्षों से वहां लोग जा रहे हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस को इस पर स्पष्टिकरण देना चाहिए. राहुल गांधी स्वीमिंग पूल पर डुबकी लगाए हमें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन कुंभ पर इस तरह की बात करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. गंगा सिर्फ नदी नहीं है, मां है हमारे लिए. एक तरफ लोग आस्था रखते हैं और दूसरी और कुछ लोग इसका मखौल उड़ाते हैं.

प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में देश के गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तो वहीं अब वह संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ कई सारे साधू संत मौजदू रहे. इस दौरान उन्होंने  स्नान करने के बाद सूर्य का जल दिया. जिसके बाद पूजा अर्चना की. महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गृहमंत्री से मुलाकात की, साथ ही अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.

को 15 दिन हो गए हैं. इन 15 दिनों में करीब 11 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. वहीं मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर भी तैयारियों जोरों पर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ लोग स्नान कर सकते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा से लेकर सुरक्षा तक की कड़ी व्यवस्था की जा रही है. बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्नान करेंगे. ऐसे में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

Source link