Last Updated:January 19, 2025, 18:56 ISTMahakumbh Mela 2025 News : इन विशेष गाड़ियों के बारे में कोई भी जानकारी के लिए ‘रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139’ पर करें कॉल.
X
विशेष गाड़ियों के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए यात्री ‘रेलवे हेल्पलाइन नंबरगोरखपुर. यूपी के गोरखपुर से प्रयाग महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा आसान बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का संचालन रविवार से शुरू होगा, जो खासतौर पर मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए है. रविवार रात 8:30 बजे गोरखपुर से ‘झूसी मेला स्पेशल ट्रेन (05104)’ चलाई जाएगी. झूसी से गोरखपुर लौटने के लिए ‘05103 झूसी-गोरखपुर मेला स्पेशल ट्रेन’ सुबह 7:45 बजे उपलब्ध रहेगी.
रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताय कि इन विशेष गाड़ियों के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए यात्री ‘रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139’ पर कॉल कर सकते हैं. ‘नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस)’ के वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए भी अपडेट पाया जा सकता है.
अतिरिक्त गाड़ियां
रेल प्रशासन ने महाकुंभ के मुख्य दिनों में भी अतिरिक्त गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला स्पेशल (05194), जो 19 से 23 जनवरी तक शाम 4:45 बजे प्रयागराज रामबाग से निकलेगी. ये ट्रेन अगले दिन रात 12:20 बजे भटनी पहुंचेगी. जबकि भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल (05193) 20 से 24 जनवरी तक सुबह 5:30 बजे भटनी से चलेगी और दोपहर 1:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचा देगी.
डिजिटल प्लेटफॉर्म
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सभी शेड्यूल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है. मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से आप ट्रेन की लोकेशन, टाइमिंग और अन्य विवरण प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप इस बार महाकुंभ का हिस्सा बनने की सोच रहे हैं तो अपनी यात्रा की योजना अभी से बना लें.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :January 19, 2025, 18:56 ISThomeuttar-pradeshMahakumbh Mela : गोरखपुर से प्रयाग ले जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल