Live nowLast Updated:February 26, 2025, 05:02 ISTMahashivratri Mahakumbh Snan LIVE: महाकुंभ मेले में महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर एकत्रित हो चुके हैं. सुबह 4 बजे तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं …और पढ़ेंMahakumbh Mahashivratri Snan LIVE: महाकुंभ मेले का आज छठवां और आखिरी स्नान है. महाशिवरात्रि के स्नान पर सुबह 4 बजे तक 20 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली है. संगम तट पर एकत्रित हुए श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु दिव्य और शिवयोग में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. ग्रहों और नक्षत्रों का अद्भुत संयोग इसे कई गुना फलदाई बना रहा है. आज चतुर्ग्रही योग भी बन रहा है. महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर शिवालियों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. महाकुंभ मेले के आखिरी स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने भी खास तैयारी की है. प्रशासन ने भी आज करीब 3 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन के भी आलाधिकारी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं.
महाकुंभ का आज आखिरी स्नान है. महाशिवरात्रि के मौके पर संगम में डुबकी लगाने के लिए संगम तट पर करोड़ों लोग एकत्रित हो चुके हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी जबरदस्त व्यवस्था कर रखी है. उम्मीद जताई जा रही है करीब 3 करोड़ लोग आज डुबकी लगा सकते हैं. 13 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक 63 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद से हर रोज करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई है.
February 26, 2025 05:02 ISTCM Yogi Mahashivratri Mahakumbh Snan: महाशिवरात्रि के स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने दी बधाईMahashivratri Mahakumbh Snan LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं महाकुम्भ में स्नान हेतु पधारे संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. सीएम कार्यालय के ट्वीट में लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं महाकुम्भ में स्नान हेतु पधारे पूज्य संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है. देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं. पर्व व त्योहार हमारी परम्परा और राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं.’
February 26, 2025 04:47 ISTMahashivratri Mahakumbh Snan LIVE: दिव्या और शिवयोग में आस्था की डुबकीमहाशिवरात्रि महाकुंभ स्नानः महाकुंभ मेले के छठवें और आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़. श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु दिव्या और शिवयोग में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. ग्रहों नक्षत्रों का अद्भुत संयोग इसे कई गुना फलदाई बना रहा है. आज चतुर्ग्रही योग भी बन रहा है. महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर शिवालियों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. आज के दिन अन्न,वस्त्र और स्वर्ण दान का विशेष महत्व है. महाकुम्भ मेले के आखिरी स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने भी खास तैयारी की है. प्रशासन ने भी आज करीब 3 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पुलिस और प्रशासन के भी आलाधिकारी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं।
February 26, 2025 04:44 ISTMahakumbh Mahashivratri Snan LIVE: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में 4 बजे तक 25 लाख ने किया स्नानMahakumbh Mahashivratri Snan LIVE: महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब. आज सुबह 4 बजे तक 25.64 लाख लोगों ने किया स्नान. अबतक महाकुंभ में 65.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान. महाकुंभ 2025 में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान.
February 26, 2025 04:42 ISTMahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में रोडवेज बस की व्यवस्थामहाकुंभ 2025: महाकुंभ में शिवरात्रि के लिए रोडवेज की व्यवस्था. 4500 बस का होगा संचलन, जिससे हर 10 मिनट पर मिलेगी बस. हर रूट पर श्रद्धालुओं को मिलेगी बस. 1450 बस होगी आरक्षित. 750 शटल बस महाकुंभ क्षेत्र में 27 फरवरी तक की फ्री सेवा.
February 26, 2025 04:40 ISTMahashivratri Mahakumbh Snan LIVE: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्थाMahashivratri Mahakumbh Snan: महाकुंभ-2025 का अंतिम प्रमुख महाशिवरात्रि का स्नान आज. महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी. अबतक 64 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान. DIG महाकुम्भ वैभव कृष्णा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुख, सुविधा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. AI कैमरे के जरिये हर एक श्रद्धालु पर नज़र हैं. शिव मंदिरों के साथ घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. महाशिवरात्रि पर रुट डायवर्जन लागू किया गया है. शार्टकट के चक्कर में ना पड़े, वरना हो सकती है परेशानी. महाशिवरात्रि पर करीब 3 करोड़ लोगो के पहुंचने की उम्मीद.
February 26, 2025 04:37 ISTMahashivratri Mahakumbh Snan LIVE: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आ सकते हैं 3 करोड़ लोगMahashivratri Mahakumbh Snan: महाकुंभ के अंतिम प्रमुख स्नान महाशिवरात्रि पर उमड़े लोग. आज महाकुंभ में पहुंचे देश-दुनिया के करोड़ों लोग. महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धांलुओं में दिखा जबरदस्त उत्साह. महाकुंभ में पहुंचे लोग व्यवस्थाओं की कर रहे जमकर तारीफ. महाशिवरात्रि पर करीब 3 करोड़ लोगों के स्नान करने की है उम्मीद.
February 26, 2025 04:35 ISTMahakumbh 2025 LIVE: महाशिवरात्रि से पहले संगम पर जनसैलाबमहाकुंभ महाशिवरात्रि स्नानः महाकुंभ मेले में 44 वें दिन उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़. महाकुंभ में दोपहर दो बजे तक ही श्रद्धालुओं के 64 करोड़ स्नान का बना नया रिकॉर्ड. रात 08:00 बजे तक 01 करोड़ 24 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी. महाकुंभ में लगातार 12 वें दिन आज भी एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा हुआ पार. 24 फरवरी तक 63 करोड़ 36 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी महाशिवरात्रि के स्थान पर्व तक चलेगा महाकुंभ 2025.
February 26, 2025 04:31 ISTMahashivratri Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से रेल मंत्री ने की बातचीतमहाशिवरात्रि महाकुंभ 2025: 26 फरवरी यानी बुधवार को महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान है और इसी दिन महाकुंभ का समापन भी. आखिरी अमृत स्नान के लिए महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ का अनुमान लगाया गया है, जिसे देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान रेल मंत्री ने स्थिति का जायजा लिया और रेलवे की तैयारी को भी देखा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वैष्णव ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से बातचीत भी की.
First Published :February 26, 2025, 04:23 ISThomeuttar-pradeshब्रह्म मुहूर्त से संगम में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु, ग्राउंड जीरो पर आला अफसर