Last Updated:February 12, 2025, 09:30 ISTMahakumbh Magh Purnima Snan: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के महास्नान पर सुबह 6 बजे तक 70 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 2 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा सकते हैं. वहीं सीएम य…और पढ़ेंमाघ पूर्णिमा के अमृत स्नान पर संगम पर आस्था का जनसैलाब.Mahakumbh Magh Purnima Snan: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के पर्व पर आज महास्नान है. माघ पूर्णिमा पर डुबकी लगाने के लिए अभी भी लाखों लोग इंतजार में हैं. वहीं 70 लाख से अधिक लोग अबतक संगम में डुबकी लगा चुके हैं. बड़ा स्नान होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आला अधिकारियों के साथ वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. महाकुंभ में लोगों की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. वहीं श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल पूरे प्रयागराज को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का बुधवार को निधन हो गया. लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. लखनऊ से अयोध्या ले जाया जाएगा उनका पार्थिव शरीर.
महाकुंभ मेले में 31 वें दिन माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़. सुबह 08:00 बजे तक एक करोड़ दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी. 10 लाख कल्पवासियों और 92 लाख 13 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी. 11 फरवरी तक महाकुंभ में 46 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
माघी पूर्णिमा पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और ऐसे में संगम के तट पर वीआईपी घाट को बंद कर दिया गया है.
माघी पूर्णिमा स्नानः संगम में एकत्रित हुई भीड़ को मैनेज करने के लिए जवान लगातार मेला क्षेत्र में तैनात हैं. पुलिस जवान लोगों को निर्देश दे रहे हैं कि स्नान करने के बाद घाट तुरंत खाली करें और अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़े. बता दें कि 13 जनवरी से लेकर अबतक महाकुंभ में 46 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं.
माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार में है. भीड़ की स्थिति ऐसी है की टिकट वाले पैसेंजर भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं. खास तौर पर प्रयागराज रूट से जाने वाली ट्रेन में पैर रखने की बात तो दूर, चढ़ने की ही स्थिति नहीं है, ऐसे में कई यात्री मन मसोस कर रह जा रहे हैं, क्योंकि वह ट्रेन तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं.
Haridwar Magh Purnima 2025: आज माघ पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज कुंभ मेले के साथ-साथ अन्य धर्मनगरियों के स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. दूर-दूर से लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं. माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. दूसरे जिलों के लोग जो भीड़ के चलते प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं, वे हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.
Mahakumbh 2025 Magh Purnima Snan News: माघ पूर्णिमा के मौके पर महाकुंभ में जुटे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा की गई. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने भीड़ पर नजर रखने के लिए सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं. 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं. किसी भी घटना को रोकने के लिए चेकप्वाइंट बनाए गए हैं.
माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और ऐसे में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस का विशेष फोकस है. पुलिस की 27 स्पेशल टीम विसल के माध्यम से श्रद्धालुओं से व्यवस्था बनाए रखने की कर रहे अपील.
Mahakumbh Magh Purnima Snan: माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला वृहद स्तर पर जारी है. आने वाले श्रद्धालु मां गंगा यमुना सरस्वती में स्नान करके अपने को धन्य मान रहे हैं. व्यवस्थाओं को लेकर देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु प्रसन्न भी दिखाई दे रहे हैं. आज के स्नान का महत्व बहुत अधिक है. यही कारण है कि लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंचे हुए है.
Magh Purnima Snan LIVE: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब. प्रयागराज जंक्शन पर पहुंच रही भारी भीड़. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एकल दिशा प्लान लागू किया. प्लेटफार्म नं 1 से यात्रियों को प्रवेश, प्लेटफार्म नं 6,10 की ओर से निकास की व्यवस्था की गई है. तीर्थयात्रियों के लिए 288 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. अनुमान के मुताबिक, घर घंटे 2 लाख तीर्थयात्री पहुंच रहे प्रयागराज जंक्शन. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए रेलवे ने किया विशेष इंतजाम.
Magh Purnima Snan: माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मेले से बाहर जाने को लेकर यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. माघी पूर्णिमा पर लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के विभिन्न घाटों पर स्नान करने का अनुमान है. स्नान घाटों से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से क्राउड मैनेजमेंट किया जा रहा है. सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पुलिस,पीएसी पैरामिलिट्री के साथ एटीएस, एसटीएफ और एनएसजी कमांडो की तैनाती की गई है. स्नान घाटों पर जल पुलिस, गोताखोर, फ्लड कंपनी पीएसी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तैनात की गई है. पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. स्नान पर्व के मद्देनजर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है, ताकि महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु बगैर किसी परेशानी के स्नान कर वापस लौट सकें.
Aydohya Magh Purnima Snan: राम नगरी के मठ मंदिरों के संत महंत स्थानीय ग्रहस्थ और आसपास के जिलों के श्रद्धालु राम नगरी पहुंचे महाकुंभ में स्नान के पश्चात भी आस्था का जन सैलाब अयोध्या की तरफ बढ़ चुका है. श्रद्धालु राम की नगरी के सरयु नदी में स्न्नान कर रहे हैं. आज पूरे देश में माघ पूर्णिमा तिथि का शुभ दिन है. इस अवसर पर स्नान और दान का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग प्रयागराज संगम नगरी में मां गंगा में स्नान करने नहीं जा पाते वह लोग राम नगरी के सरयु में स्नान करने आते हैं कहते हैं “गंगा बड़ी गोदावरी न तीरथ राज प्रयाग,सबसे बड़ी अयोध्या जहाँ राम लीन्ह अवतार”, श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मठ मंदिरों में दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में 31 वें दिन माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़. सुबह 06:00 बजे तक 73 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी. 10 लाख कल्पवासियों और 63 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी. 11 फरवरी तक महाकुंभ में 46 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
Mahakumbh CM Yogi News: महाकुम्भ मेले के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर सीएम योगी रख रहे नजर. सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 4:00 बजे से ही कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. सीएम सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. कंट्रोल रूम में डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी पांच कालिदास आवास पर मौजूद हैं. पांच कालिदास आवास पर ही सीएम सचिवालय में बनाया गया है कंट्रोल रूम.
Maghi Purnima Snan: महाकुंभ मेले का पांचवा स्नान पर्व माघी पूर्णिमा आज. ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम की त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब. श्रद्धालु गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में लगा रहे हैं आस्था की डुबकी. अब तक 65 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं आस्था की डुबकी. माघी पूर्णिमा पर स्नान और दान का है विशेष महत्व. माघी पूर्णिमा पर्व पर स्नान के साथ ही एक माह तक चलने वाले कल्पवास का होता है समापन. माघी पूर्णिमा पर स्नान और दान कर कल्पवासी अध्यात्मिक ऊर्जा बटोर कर अपने घरों को लौट जाएंगे.
Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के विभिन्न घाटों पर स्नान करने का है अनुमान. स्नान घाटों से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से क्राउड मैनेजमेंट किया जा रहा है. सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस,पीएसी पैरामिलिट्री के साथ एटीएस,एसटीएफ और एन एस जी कमांडो की तैनाती की गई है.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पांचवें स्नान पर ब्रह्म मुहूर्त में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है. अभी भी लाखों लोग संगम तट पर मौजूद हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी मेला क्षेत्र में मौजूद हैं.
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ा हुआ है. संगम घाट, यमुना घाट और पक्का घाट समेत सभी घाटों पर श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था के डुबकी. वहीं पुलिस-प्रशासन सतर्क है.
Mahakumbh Magh Purnima Amrit Snan: महाकुम्भ मेले में माघी पूर्णिमा पर आज योगी सरकार कराएगी पुष्प वर्षा. श्रद्धालुओं और साधु संतों पर हैलीकॉफ्टर से सुबह आठ बजे करायेगी पुष्प वर्षा. महाकुम्भ मेले में हर स्नान पर्व पर योगी सरकार ने पुष्प वर्षा कराई है. योगी सरकार पुष्प वर्षा कर सनातन का सम्मान करना चाहती है.
Magh Purnima Amrit Snan: माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़. अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर को किया गया बंद. श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि बाहर से ही दर्शन पूजन कर आगे बढ़ें. श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने पर गुरुवार को अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे श्रद्धालु.
First Published :February 12, 2025, 05:48 ISThomeuttar-pradeshमाघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने किया स्नान, महाकुंभ में संगम पर जनसैलाब