Mahakumbh Amrit Snan LIVE: महाकुंभ में आस्था की डुबकी, तीसरे अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब, CM योगी कर रहे निगरानी – mahakumbh basant panchami amrit snan kumbh mela 2025 prayagraj sangam cm yogi

admin

CM का बेटा, MLA का भाई, फिल्मों में रहा FLOP, फिर विलेन बन लगाई ऐसी दहाड़

Mahakumbh Amrit Snan LIVE: बसंत पंचमी के पावन पर्व पर महाकुंभ का आज आखिरी अमृत स्नान चल रहा है. अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत शोभायात्रा निकालते हुए संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. तीसरे अमृत स्नान की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.Mahakumbh Amrit Snan LIVE: महाकुंभ में संगम तट पर आज तीसरा और आखिरी अमृत स्नान जारी है. अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत अपनी शोभायात्रा निकालते हुए संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद निगरानी कर रहे हैं. सीएम योगी के साथ यूपी के डीजीपी भी वॉर रूम से निगरानी कर रहे हैं.
अधिक पढ़ें …लाइव अपडेटFebruary 3, 2025, 06:44 (IST)Mahakumbh Amrit Snan LIVE: अमृत स्नान पर बोले जूना अखाड़े के आचार्यजूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं आप सभी को बधाई. हमारा स्नान सामाजिक समरसता के लिए लोक कल्याण के लिए है. विश्व एक ही परिवार है.
February 3, 2025, 06:43 (IST)Mahakumbh LIVE: महाकुंभ में पांटून पुल खुलाअमृत स्नान की मेला पुलिस प्रशासन ने पूरी की तैयारी. CM योगी के निर्देश पर पांटून ब्रिज का बेहतर हुआ प्रबंधन. महाकुम्भ मेला प्रशासन ने पांटून ब्रिज के संचालन की जारी की सूचना. संगम से झूंसी जाने के लिए पांटून पुल 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खोला गया. झूंसी से संगम जाने के लिए पांटून पुल 16, 18, 21 और 24 खोला गया. अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल न. 28 खोला गया. झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल न. 27 और 29 खोले गए. पांटून पुल खुलने से श्रद्धालुओं को अब नहीं चलना पड़ेगा बहुत पैदल.
February 3, 2025, 06:33 (IST)Amrit Snan: त्रिवेणी संगम घाट पर साधू-संतों का स्नान जारीत्रिवेणी संगम घाट पर साधू-संतों का स्नान जारी. इस बीच तीसरे अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के पुख्खा इंतजाम किए गए हैं. स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है.
February 3, 2025, 06:22 (IST)Amrit Snan: स्नान का मुहूर्त सुबह 6:52 बजे तकAmrit Snan: महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान का मुहूर्त 2 फरवरी 2025 को सुबह 9:14 से प्रारंभ होगा और 3 फरवरी 2025 को सुबह 6:52 तक रहेगा. इस दौरान ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 5:24 से 6:16 तक रहेगा. इसके अतिरिक्त, अन्य शुभ मुहूर्त जैसे लाभ काल, अमृत काल और शुभ काल भी इस दिन में उपलब्ध हैं.
February 3, 2025, 06:17 (IST)Amrit Snan: बसंत पंचमी की वजह से बेहद खास है आज का अमृत स्नानAmrit Snan: महाकुंभ का प्रत्येक स्नान धार्मिक दृष्टि से बहुत पवित्र होता है और बसंत पंचमी के दिन इसे बहुत ज्यादा पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन का मुख्य आकर्षण यह है कि यह दिन ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती के व्रत से जुड़ा हुआ है. इस दिन को लेकर मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन श्रद्धापूर्वक स्नान करता है, वह अपने जीवन में अपार सफलता और पुण्य प्राप्त करता है.
February 3, 2025, 06:16 (IST)Amrit Snan LIVE: जानें कौन सा अखाड़ा कब करेगा स्नानश्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदश नाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंच अग्नि अखाड़ा 6:45 पर स्नान करेंगे. इसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े के स्नान का क्रम आएगा. सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनि अखाड़ा 9:25 पर स्नान करेगा. इसके बाद अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनि अखाड़ा 10:05 पर स्नान करेगा. अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा 11:05 पर स्नान करेगा. सबसे अंत में उदासीन अखाड़े त्रिवेणी में स्नान करेंगे.
February 3, 2025, 06:15 (IST)Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan: अखाड़ों का आज अंतिम अमृत स्नानमहाकुम्भ मेले का चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी आज. श्रद्धालु शिवयोग, सिद्ध योग साध्य योग और रवि योग में संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. अखाड़ों का भी यह तीसरा और अंतिम अमृत स्नान है.
February 3, 2025, 06:13 (IST)Amrit Snan LIVE: महाकुंभ में सुबह 4 बजे तक करीब 17 लाख लोगों ने किया अमृत स्नानप्रयागराज महाकुम्भ में उमड़ा आस्था का जन सैलाब. आज बसंत पंचमी पर सुबह 4 बजे तक 16.58 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान. महाकुम्भ में अबतक 35.13 करोड़ लोगो ने किया स्नान.
February 3, 2025, 06:09 (IST)Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान का अपडेट ले रहे हैं सीएम योगीCM योगी आदित्यनाथ अमृत स्नान की खुद कर रहे है मॉनिटरिंग. सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम से CM कर रहे मॉनिटरिंग. CM योगी DGP, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ कर रहे मॉनिटरिंग. CM योगी बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट लेकर दे रहे हैं आवश्यक निर्देश. बसंत पंचमी पर प्रथम अखाड़े का स्नान सकुशल हुआ संपन्न.

Source link