Mahakumbh 2025 Pollution controlled in Prayagraj AI and drones are being used for cleaning

admin

Mahakumbh 2025 Pollution controlled in Prayagraj AI and drones are being used for cleaning

प्रयागराज. जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज नगर निगम साफ-सफाई और प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम में टीम गठित कर बीट बांटकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. महाकुंभ को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित बनाने के लिए नगर निगम वायु प्रदूषण के साथ ही जल प्रदूषण को भी खत्म करने के लिए प्रयास कर रहा है.

एआई और ड्रोन से हो रही निगरानी

नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के निर्देशन में आगमी महाकुंभ को देखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है.  शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ड्रोन और AI का सहारा लिया जा रहा है. खासकर नदी के किनारे विशेष निगरानी की जा रही है, जहां नॉर्मल कैमरे से नहीं पहुंचा जा सकता है. साथ ही सभी वीआईपी मार्गो, प्रमुख चौराहों, ऐतिहासिक स्थान, आध्यामिक स्थानों के अलावा शहर के सभी जगहों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. जहां भी कमियां पाई जाती है, वहां कंट्रोल रूम से कॉल कर जोनल अधिकारियों और खाद्य तथा सफाई निरीक्षकों आदेशित किया जाता है और तुरंत उसका निस्तारण किया जाता है.

वेस्ट कंट्रोल रूम हुआ स्थापित

आपको बता दें नगर निगम ने शहर की सफाई और प्रबंधन की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम को  स्थापित किया है. इस कंट्रोल रूम के माध्यम से डोर-टू-डोर कलेक्शन, सिटी स्वीपिंग, पब्लिक टॉयलेट्स और सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग की निगरानी की जाती है. इसके साथ ही, AI आधारित मोबाइल कैमरों का उपयोग कर शहर के विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.

शहर को स्वच्छ रखने के लिए बीट्स का हुआ गठन

शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बीट्स का गठन किया गया है, जिनमें सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं. खासतौर पर बाजारों और सार्वजनिक स्थलों की रात में सफाई की जाती है. घाटों, पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों के लिए विशेष सफाई टीमें बनाई गई हैं, जो इन क्षेत्रों की सफाई की जिम्मेदारी निभाते हैं. साथ ही मेकेनाइज़्ड स्वीपिंग मशीनें और वाटर स्प्रिंकलर का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे शहर की सड़कों की सफाई की जा रही है और धूल-मिट्टी को नियंत्रित किया जा रहा है. डस्टबिन्स शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को कचरा फेंकने के लिए उचित सुविधाएं मिल सकें. नगर निगम ने रिफ्यूज़ कॉम्पैक्टर, वटिपर्स और सक्शन मशीनों का भी अधिग्रहण किया है, ताकि कचरा संग्रहण की क्षमता को और बढ़ाया जा सके.
Tags: Kumbh Mela, Local18, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 19:13 IST

Source link