प्रयागराज. जनवरी 2025 में आयोजित सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिसंबर में पीएम मोदी प्रयागराज आ सकते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं देने के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है. डीएम के मुताबिक महाकुंभ 2025 का आयोजन दिव्य और भव्य होने के साथ ही स्वच्छ और ग्रीन हो इसको लेकर 6000 करोड़ से ज्यादा की 500 से अधिक परियोजनाओं पर काम चल रहा है. जिससे महाकुंभ के पहले प्रयागराज शहर का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा.
डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के मुताबिक सीएम योगी के निर्देशपर कमिश्नर विजय विश्वास पंत और मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देशन में महाकुंभ से जुड़ी सभी तैयारियां दस दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा है कि तैयारी पूरी होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिसंबर में महाकुंभ की तैयारियों को परखने प्रयागराज आ सकते हैं. इसलिए महाकुंभ की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता पूर्ण पूरी हो यह जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: देशभर में रावण जल रहा था, हरियाणा के इस गांव में जलीं एक ही परिवार की 8 चिताएँ, विदाई देने उमड़ा सैलाब
क्राउड मैनेजमेंट सबसे बड़ी चुनौतीडीएम के मुताबिक महाकुंभ की तैयारी पूरी होने के बाद क्राउड मैनेजमेंट सबसे बड़ी चुनौती होगी. क्राउड मैनेजमेंट के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न स्टेक होल्डर के साथ लगातार समन्वय में बैठकें की हैं. डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के मुताबिक रेलवे, परिवहन निगम और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ पुलिस विभाग और प्रशासन की प्लानिंग तैयार हो रही है. शहर में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा. ताकि जिन रास्तों से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आना है, उसे पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके.
महाकुंभ में पॉलिथीन को प्रतिबंधित किया गयाडीएम के मुताबिक महाकुंभ दिव्य और भव्य होने के साथ ही स्वच्छ हो इसके लिए महाकुंभ में पॉलिथीन को प्रतिबंधित किया गया है. सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम के सहयोग से जल्द एक अभियान भी चलाया जाएगा. महाकुंभ के मद्देनजर शहर के होटलों और लॉज को भी तैयार किया जा रहा है. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु और पर्यटक आएंगे जो कम बजट में अकोमोडेशन चाहेंगे. ऐसे लोगों के लिए पेइंग गेस्ट फैसिलिटी को भी डेवलप किया जाएगा. अभी तक शहर में 26 रजिस्टर्ड पेइंग गेस्ट हाउस चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Meerut News: 166 सालों से नहीं मनाते दशहरा, इस दिन यहां रहता है मातम, भावुक कर देगी ये खबर
शहर में 2000 से ज्यादा पेइंग गेस्ट फैसिलिटी श्रद्धालुओं के लिएडीएम ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि जिनके पास घर में 2 से 5 कमरे हैं और कुंभ के दौरान उसे पेइंग गेस्ट के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं. वह पेइंग गेस्ट हाउस बना सकते हैं. जिसे डीएम की अध्यक्षता में गठित पर्यटन विभाग की कमेटी पंजीकृत करेगी. डीएम ने कहा है कि महाकुंभ के दौरान प्रशासन की यह कोशिश रहेगी कि शहर में 2000 से ज्यादा पेइंग गेस्ट फैसिलिटी श्रद्धालुओं के लिए विकसित हो. डीएम के मुताबिक यह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का भी अवसर प्रदान करेगा. इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कम बजट में ठहरने की अच्छी सुविधा भी मिलेगी.
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj Police, Prayagraj SangamFIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 23:02 IST