प्रयागराज: गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर महाकुंभ का आयोजन इस बार भव्य और दिव्य स्वरूप में हो रहा है. देशभर से साधु-संत और सन्यासी इस महापर्व में भाग लेने के लिए संगम पर डेरा डाल चुके हैं. यहां तपस्वियों के अनूठे व्रत और चमत्कारों ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया है.महाकुंभ में आए गंगापुरी जी महाराज का दावा है कि वे पिछले 32 वर्षों से स्नान नहीं कर रहे हैं. लोकल 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह उनकी एक खास प्रतिज्ञा का हिस्सा है.
गंगापुरी जी महाराज ने लोकल 18 से कहा, “हमने गुरु के आशीर्वाद से अब तक बिना स्नान किए खुद को स्वस्थ रखा है. जब हमारा प्रण पूरा होगा, तभी स्नान करेंगे.” उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “यह हमारी मन की बीमारी है, जब मन करेगा तब स्नान कर लेंगे.”
महाकुंभ में नहाएगी केवल जटामहाकुंभ में असम के कामाख्या से आए एक अनोखे साधु, जिनकी लंबाई मात्र 3 फीट 8 इंच है, ने कहा कि महाकुंभ में वे स्वयं स्नान नहीं करेंगे, बल्कि केवल उनकी जटा को स्नान कराया जाएगा. उन्होंने कहा, “जटा का स्नान महत्वपूर्ण होता है. शरीर की तुलना में यह आध्यात्मिक सफाई का प्रतीक है.”
इस बर बेहद खास योगउन्होंने दुनिया को संदेश देते हुए कहा, “144 वर्षों बाद यह विशेष योग बना है. हर किसी को महाकुंभ में आकर संगम पर डुबकी लगानी चाहिए और इस अद्वितीय महोत्सव का साक्षी बनना चाहिए.”
लंबाई कमजोरी नहीं, तप और साधना में शक्ति57 वर्षीय गंगापुरी महाराज ने अपनी छोटी कद-काठी को कभी कमजोरी नहीं माना. उन्होंने कहा, “लंबाई का हमारे जीवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा. हम बचपन से ही सन्यासी बन गए थे और तब से साधना में लगे हुए हैं.”
महाकुंभ: आस्था, तप और अद्वितीयता का संगममहाकुंभ 2024 में साधु-संतों की ऐसी अद्वितीय कहानियां श्रद्धालुओं को प्रेरित कर रही हैं. गंगा, यमुना और सरस्वती के इस पावन संगम पर हर कोई अपने-अपने तरीके से आस्था और तप का परिचय दे रहा है.
Tags: Kumbh Mela, Local18FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 06:28 IST