अमित सिंह/ प्रयागराज : धर्मनगरी प्रयागराज में आगामी 2025 में होने वाले महाकुंभ की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 45 दिन चलने वाले इस महाकुंभ में देश विदेश से करोड़ों लोग पुण्य की डुबकी लगाने आएंगे. 13 जनवरी 2025 भव्य मेले का शुभारंभ होगा. वहीं मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान होगा. खास बात यह है कि प्रशासन की ओर से तीव्र गति से महाकुंभ की तैयारियों पर कार्य किया जा रहा है.
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में बैठक का आयोजन किया गया, जहां 13 अखाड़ों के प्रमुख भी मौजूद रहे. शाही स्नान के तिथियों को लेकर सभी में आम सहमत बनी. पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान होगा. जबकि पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर होगा. वही 29 जनवरी को मौनी महोत्सव पर दूसरा और 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर तीसरा और आखिरी शाही स्नान होगा.
बेहद खास होगा इस बार का कुंभ मेला12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की आखिरी मुख्य स्नान के साथ महाकुंभ का भव्य समापन हो जाएगा. बैठक के दौरान सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. इस बीच अधिकारियों ने संतो से आशीर्वाद की कामना की और यह आश्वस्त किया कि महाकुंभ भव्य और दिव्य होगा.
.Tags: Local18, Mahakumbh, Religion 18FIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 13:41 IST
Source link