Mahakali Mata Mandir: मां काली के इस मंदिर में करें पूजा…घर में कभी नहीं होगा क्लेश, होगी धन वर्षा और हर मन्नत पूरी!

admin

Mahakali Mata Mandir: मां काली के इस मंदिर में करें पूजा...घर में कभी नहीं होगा क्लेश, होगी धन वर्षा और हर मन्नत पूरी!

Mahakali Mata Mandir: जिले के मुगलसराय के जीटी रोड के बीचो बीच स्थित मां काली का प्राचीन मंदिर लोगों की श्रद्धा, विश्वास व आस्था का केंद्र है. मां काली आसपास व दूर दराज के लोगों की मन्नत पूरी करती है. बता दें कि वाराणसी-मुगलसराय मुख्य मार्ग के बीचो बीच में स्थित उक्त मंदिर की छटा ही निराली है. इस मंदिर पर पूरे साल भर हवन पूजन, कथा श्रवण का आयोजन होता ही रहता है.

सैकड़ो वर्ष पुराना है इतिहास इस मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए राजकुमार पहवा उर्फ बिल्लू ने लोकल 18 से बताया कि माता काली मंदिर का इतिहास सैकड़ो वर्ष पुराना है. बचपन से ही यहां पूजा देखते हैं. अब मेरी भी उम्र लगभग 50 के पार हो चूकी है. यहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार के निकटवर्ती जिला बक्सर, कैमूर, रोहतास एवं कई अन्य जगहों के लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए यहां आते हैं. खासतौर पर जब भी चैत्र एवं शारदीय नवरात्र का समय होता है. यह काफी भीड़ उमड़ पड़ता है. माता रानी के आशीर्वाद से यहां समय-समय पर भव्य भंडारे का भी आयोजन होता है. जिसमें लोग स्वेच्छा से दान करते हैं.

फिल्म अभिनेता भी आते हैं पूजा करनेइस मंदिर की ख्याति इतनी दूर तक है कि फिल्म अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी समेत कई बड़े कलाकार यहां आ चुके हैं. सबसे बड़ी बात है कि जिस ब्रिटिश कालीन समय में यहां रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा था. तभी से यह मां काली का मंदिर बीचों-बीच स्थापित है. जिसे आज तक किसी दूसरे जगह पर स्थापित नहीं किया जा सका. फिल्म स्टार यहां आकर अपने कैरियर में अच्छा मुकाम हासिल करने की दुआ मांगते हैं.

आशा व उम्मीद के साथ आते हैं लोगसबसे खास बात है कि आज तक इस माता रानी के दरबार में आने वाले लोग निराश होकर वापस नहीं लौटे हैं. इन्होंने एक आंखों देखी घटना का हाल का जिक्र करते हुए बताया कि एक मरीज काफी गंभीर स्थिति में था. जिसे डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया था. अचानक यह माता रानी के दरबार में आया और उसने मन्नते मांगी की ठीक हो जाने के बाद वापस आएंगे, जो अस्पताल में भर्ती हुआ. उसके अगले दिन स्थिति सामान्य होने पर आकर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस तरह के कई ऐसे उदाहरण है, जो इस दरबार में आने के बाद निराशा खाली हाथ कभी नहीं लौटता है. माता की कृपा सब पर होने से उनकी ख्याति बहुत दूर-दूर तक है. आज भी लोग हरेक अवसर पर यहां आकर प्रसाद ग्रहण करना नहीं भूलते हैं. माता की कृपा से हम भी उनकी सेवा में लगे हुए हैं.
Tags: Hindu Temple, Local18FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 13:10 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link