अधिक पढ़ेंMaha Kumbh Mela LIVE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 11 दिन हो गए हैं. इन 11 दिनों में करीब 10 करोड़ लोगों ने स्नान किया. वहीं बीते बुधवार को महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई और फिर मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इस बार के महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान हैं. मकर संक्रांति के अमृत स्नान के बाद अब मौनी अमावस्या का अमृत स्नान है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के महाकुंभ में 40 से 50 करोड़ लोग डुबकी लगा सकते हैं.