Agency:Local18Last Updated:February 10, 2025, 13:40 ISTMahakumbh 2025 Traffic Alert : यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में भीषण जाम लग गया है. 20-20 किलो मीटर लगे इस जाम की वजह से स्थिति गंभीर होती जा रही है. ऐसे में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर…और पढ़ेंलखनऊ मार्ग की तरफ की ट्रैफिकहाइलाइट्सप्रयागराज महाकुंभ में 20 किमी लंबा जाम लगा.भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद.महाकुंभ 2025 ने पिछले सभी भीड़ रिकॉर्ड तोड़े.प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को छुट्टी की वजह से चारों तरफ श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ हो गई. ऐसे में संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. इस जाम का असर वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और एमपी के रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर भी जाम लग गया. देखते ही देखते चारों महाजाम लग गया. इस जाम की वजह से गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही है. वहीं, इस महाजाम से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार लगातार कर रहे हैं.
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद
संगम नगरी के प्रयागराज जंक्शन पर बढ़ती भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर दिया गया है. वहीं, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को तो 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. चारों तरफ जाम से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है.
महाजाम से टूटे सारे रिकार्ड
प्रयागराज के महा कुंभ मेला 2025 ने अब तक के सारे रिकार्डों को तोड़ दिया है. जहां 2002, 2006, 2013, 2019 से अब तक की श्रद्धांलुओं की भीड़ क रिकार्ड टूट गया है. प्रयागराज के पुराने शहर चौक, नखास कोहना, कोतवाली बहादुरगंज, राम भवन, मुट्टीगंज, कीडगंज, खुलदाबाद, हिम्मत गंज नुरुल्ला रोड रोशनबाग मे भीड़ बरकार है.
रातभर अधिकारी करते रहे गश्त
वहीं, ACP मनोज सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट आधी रात तक लगे रहे भीड़ को काबू करने में रेलवे स्टेशन पर लगे रहे. इसके लिए खुसरो बाग होल्डिंग एरिया मे श्रद्धांलुओं को भेजा गया. आधी रात तक DCP सिटी भी पूरी टीम के साथ लगातार गश्त कर अफसरों को निर्देशित करते रहे.
फाफामऊ ओवरब्रिज पर फंसी गाड़ियां
लखनऊ रूट की तरफ से आने वाली श्रद्धालुओं की गाड़ी फाफामऊ ओवर ब्रिज पर फंसी हुई हैं. जहां गाड़ियां रेंगती हुई शहर की तरफ बढ़ रही हैं. चारों तरफ आने और जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही शहर के लोग भी फंसे हुए हैं. शहर के चारों तरफ बार्डर पर गाड़ियों का काफिला लग चुका है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की वजह से प्रयागराज शहर के अंदर गाड़ियां तेजी से दौड़ लगा रही हैं, लेकिन प्रयागराज के बाहर बार्डर पर महाकुंभ में प्रवेश होने वाले सभी मुख्य मार्गों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. वहीं, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू संगम घाट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ आस्था की डुबकी भी लगा चुकी हैं.
प्रतापगढ़ में बन रही है जाम की स्थिति
प्रतापगढ़ से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं. ऐसे में प्रयागराज-अयोध्या नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. ये गाड़ियां धीरे-धीरे प्रयागराज महाकुंभ की तरफ बढ़ रही हैं. ऐसे में प्रतापगढ़ में भी जाम की स्थिति बन गई है. भीषण जाम के बाद भी श्रद्धालुओं के रेला लगा हुआ है.
महाकुंभ की तरफ बढ़ता जा रहा है रेला
प्रयागराज महाकुंभ में लगे भीषण जाम की वजह से प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. शहर से लेकर बार्डर तक चारों तरफ जाम लगा हुआ है. वहीं, श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए 20 किलोमीटर तक पैदल चलते हुए महाकुंभ की तरफ बढ़ रहे हैं. इस भीड़ की वजह से शहर के धूमनगंज, चौफटका, रेलवे स्टेशन सिटी साइड, दारागंज, बक्शी बांध समेत हर इलाके में श्रद्धालुओं के रेला लगा हुआ है.
काशी में हर तरफ लगा लंबा जाम
वाराणसी में महाकुंभ प्रयागराज की वजह से हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. मंदिर जाने वाली सभी सड़कों श्रद्धलुओं की भीड़ लगी हुई है. ऐसे में 3 से 9 फरवरी तक 35 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे हैं. काशी में सड़कों पर गाड़ियां ही गाड़ियां दिख रही हैं.
प्रायगराज के बार्डर पर रोकी जा रही हैं गाड़ियां
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गाड़ियों को अब प्रयागराज के बार्डर पर ही रोकने का फैसला किया है. शहर में एक भी बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. श्रद्धालु लगातार महाकुंभ की तरफ बढ़ते जा रहे हैं.
मिर्जापुर में भी लगा भीषण जाम
मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में विंध्याचल को जोड़ने वाले मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग, मिर्जापुर-औराई मार्ग और मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर जाम लग गया है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 10, 2025, 09:50 ISThomeuttar-pradeshLive: हे भगवान! महाकुंभ में कैसे लगाएं डुबकी, हर तरफ जाम ही जाम