Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 08:26 ISTMaha Kumbh Bus Accident: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की बोलेरो और बस की टक्कर में मौत हो गई, 19 घायल। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.उत्तर प्रदेश में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए हैं.हाइलाइट्सप्रयागराज में बोलेरो और बस की टक्कर में 10 की मौत.महाकुंभ स्नान के लिए छत्तीसगढ़ से आ रहे थे श्रद्धालु.हादसे में 19 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती.प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है. महाकुंभ में स्नान करने आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 19 घायल हैं. यहा पर एक बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हुई है, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस और बोलेरो सवार सभी लोग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. फिलहाल, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रयागराज के डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र घटना की पुष्टि की है. उधर, मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, डीएम रवींद्र कुमार मांदड और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए थे.
जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात की यह घटना है. यहां पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई और हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही जान निकल गई. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम स्नान के लिए जा रहे थे.
उधर, हादसे में बस में सवार 19 लोग भी जख्मी हुए हैं. ये लोग संगम में स्नान के बाद वाराणसी लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में दाखिल किया गया है. बस में सवार लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
CM योगी ने जताया दुख
प्रयागराज में बस और बोलेरो हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की बात कही है.
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 08:02 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस-बोलेरो में भिड़ंत, 10 लोगों की मौत, 19 घायल