magical glow in skin follow actress beauty home remedies nsmp | त्वचा में जादुई चमक के लिए अपनाएं घरेलू निस्खे, B-टाउन की हीरोइन भी करती हैं ये काम

admin

Share



Glowing Skin Actress Tips: जब भी हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देखते हैं, तो मन में एक ही सवाल उठता है कि इनकी त्वचा हमेशा निखरी, ग्लोइंग और जवां कैसे रहती है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस बिना मेकअप के भी निखारी हुई दिखती हैं. लेकिन इसका राज शायद ही किसी को पता होगा. एक्ट्रेसेस अपनी फिल्मों की शूटिंग में हमेशा व्यस्त रहती हैं. साथ ही इसके लिए उन्हें ज्यादातर मेकअप में ही रहना होता है. आपको बता दें, शूटिंग से फ्री होने पर एक्ट्रेसेस भी कुछ घरेलू नुस्खे अपनाती हैं, जिससे उनकी त्वचा मेंटेन और हमेशा निखरी रहती है. खास बात ये है कि बिजी श्यड्यूल के बाद भी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए ये खास स्किन केयर रिजीम अपनाती हैं. इसी तरह आप भी अपनी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए इन खास ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइये जानें कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में…
क्या लगाती हैं अनुष्का शर्मा टॉप एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की त्वचा देखने में मलाई जैसी लगती है. वह अपने शरीर को भी काफी फिट रखती हैं. उनकी त्वचा बेहद ग्लोइंग नजर आती है. अनुष्का जो खास ब्यूटी रिजीम फॉलो करती हैं, वह है अपनी त्वचा को सही तरीके से क्लिंज करना. वह सनस्क्रीन लोशन भी लगाती हैं. इतना ही नहीं, अनुष्का नीम फेस पैक भी लगाती हैं, जिससे प्रतिदिन बाहर आने-जाने से त्वचा को धूल-गंदगी और कीटाणु से होने वाले नुकसान, मुंहासों आदि से बचा जा सके.
आलिया भट्ट के स्किन केयर टिप्सआलिया भट्ट की त्वचा बेहद ही सॉफ्ट और स्मूद नजर आती है. आपको बता दें, उनका ब्यूटी रिजीम बेहद साधारण है. आलिया को मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाना पसंद है. वह सोकर उठने के बाद अपनी सूजी आंखों पर कुछ देर बर्फ के टुकड़े से सिकाई करती हैं. 
ग्लोइंग स्किन के लिए कैटरीना कैफ क्या करती हैं कैटरीना कैफ कितनी भी शूटिंग से थकी हुई क्यों ना हों, लेकिन वह अपनी त्वचा की केयर करना कभी नहीं मिस करती हैं. बिजी होने के बाद भी वह चेहरे से मेकअप हटाकर ही सोती हैं. रात में सोने से पहले कैट चेहरे की क्लीनिंग करती हैं. अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए कैट प्रतिदिन 6-8 गिलास पानी जरूर पीती हैं.
करीना कपूर खान की फ्लॉलेस स्किन का राज करीना कपूर भी अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए घरेलू नुस्खे ही अपनाती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ टिप्स शेयर किए हैं. बेबो की फ्लॉलेस स्किन का राज है, होममेड ब्यूटी फेस मास्क. आप भी करीना का यह सीक्रेट फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको चंदन, विटामिन ई, हल्दी पाउडर, दूध चाहिए होगा. इन सभी को एक साथ मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें. आपका चेहरा चमक उठेगा. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link