Most Wickets in T20 Cricket: 4 करोड़ की आबादी वाले देश के एक गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 631 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. ब्रावो ने 582 मैच खेलकर इतने विकेट टी20 क्रिकेट में लिए, जिसकी अब बराबरी हो गई है. जिस गेंदबाज ने ब्रावो के इस महारिकॉर्ड की बराबरी की है वो और कोई नहीं बल्कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान हैं.
460वें मैच में किया करिश्मा
राशिद खान ने अपने 460वें टी20 मैच में 631 विकेट लेकर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की. राशिद ने इस फॉर्मेट में ब्रावो के साथ अब दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच हुए SA20 2025 के 27वें मैच के दौरान हासिल की.
टीम को दिलाई जीत
कलाई के इस शानदार स्पिनर ने 2/25 विकेट चटकाए और MI को कैपिटल्स पर 22 रन से जीत दिलाई. उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान काइल वेरिन और मार्केस एकरमैन के स्टंप उखाड़कर मैच के अपने दो विकेट पूरे किए. अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ड्वेन ब्रावो के साथ टॉप पर पहुंच गए. राशिद के नाम अब 460 मैचों (456 पारियों) में 18.08 की औसत और 6.49 की इकॉनमी के साथ चार बार 5 विकेट हॉल के साथ 631 विकेट हैं. ब्रावो ने 582 मैचों (546 पारियों) में 24.40 की औसत और 8.26 की इकॉनमी के साथ दो बार 5 विकेट हॉल लेते हुए 631 विकेट झटके हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
राशिद खान और ड्वेन ब्रावो – 631 विकेटसुनील नरेन – 573 इमरान ताहिर – 531 शाकिब अल हसन – 492
दुनियाभर में है डिमांड
राशिद की दुनियाभर की टी20 लीग्स में काफी डिमांड है, क्योंकि वे किफायती गेंदबाजी और नियमित स्ट्राइक के साथ बीच के ओवरों में विपक्षी टीम को परेशान करने की अपनी क्षमता के कारण मशहूर हैं. मौजूदा SA20 में अब तक उन्होंने 23 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं. SA20 के अलावा, यह स्पिनर मेजर आईपीएल, लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स, ILT20 में MI एमिरेट्स, बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और दुनिया भर की कई अन्य प्रतियोगिताओं में कई अन्य टीमों के लिए भी खेलते हैं.
IPL में शानदार रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अफगानिस्तान के रशीद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया है. टूर्नामेंट में खेले गए 121 मैचों में राशिद ने 21.82 की औसत और 6.82 की इकॉनमी से 149 विकेट अपने नाम किए हैं. सबसे ज्यादा टी20 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी के बाद राशिद की नजरें अब 2 फरवरी को अपने अगले मैच में ब्रावो के रिकॉर्ड को पार कर दुनिया के नंबर-1 टी20 स्पिनर बनने पर होगी.