Magh mela updates big success of lost and found centers how more than 6000 people meet their family

admin

Magh mela updates big success of lost and found centers how more than 6000 people meet their family



रिपोर्ट : अमित सिंह

प्रयागराज. माघ मेला लगभग अब समाप्त हो चुका है. इस बार मेले में “खोया पाया विभाग” काफी चर्चाओं में रहा. कारण यह कि इस बार संपन्न हुए माघ मेले में इस संस्था ने 6448 बिछुड़ों को उनके परिजनों से मिलाने का कीर्तिमान रचा. माघ मेला पुलिस की इस सक्रियता को सरकार ने भी सराहा. माघ मेला एसपी ने खोया पाया केंद्र में काम करने वाले पुलिसकर्मियों और संस्थान के कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस बार खोया पाया केंद्र ने कई तरह के इनोवेटिव तरीके अपनाकर लोगों की मदद की.

संगम में मेला क्षेत्र में अपने परिजनों से खो जाने वाले लोगों को मिलाने के लिए इस बार दो की जगह 7 खोया पाया केंद्र बनाए गए थे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माघ मेला क्षेत्र में वाइट गुब्बारा किले के पास उड़ाया गया था. यह गुब्बारा माघ मेला क्षेत्र में कहीं से भी दिख जाता था. इससे खोया पाया केंद्र की पहचान आसान थी. इसे देखकर कोई भी व्यक्ति आराम से मेले में केंद्र तक पहुंच जाता था.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

खोये हुओं को मिलाने के लिए ये थे इंतजाम

एसपी माघ मेला राजीव नारायण मिश्रा ने बताया माघ मेले में गुमशुदा बच्चों या व्यक्तियों का नाम पता आदि का विवरण अनाउंस किया जाता था. प्रसाद प्रसारण इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के साथ ही मेला क्षेत्र के सभी थानों, चौकियों व अन्य स्थानों पर लगे वायरलेस से अनाउंसमेंट कराया जाता था. इससे मेला क्षेत्र में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों तक गुमशुदा से संबंधित विवरण पहुंच जाता था. मेला क्षेत्र में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी गुमशुदा संबंधित सूचनाएं समय-समय पर प्रसारित की गईं और एलईडी पर दिखाने का इंतजाम भी किया गया.

खोया पाया केंद्र में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, मिथिलेश कुमार, अनामिका मृदुल, रश्मि, गुलाबचंद द्विवेदी एवं स्वयंसेवी संगठन भारत सेवा दल के अध्यक्ष मिशन तिवारी, संचालक लालजी तिवारी, आनंद सरस्वती सिंह, पुष्कर उपाध्याय, लक्ष्मी देवी, संगम लाल पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Magh Mela, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 15:44 IST



Source link