बागपत. लव जिहाद और खाने-पीने की चीजों में थूक मिलाने की घटनाओं के बीच बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके परिवार को मारने की साजिश रचते हुए दो लोगों मुशीर और जब्बार ने जो बातचीत की थी, उसका ऑडियो क्लिप उन्हें मिला है. उन्होंने बताया कि टीबी बीमारी के घातक और जानलेवा बैक्टीरिया और कुछ केमिकल देकर उन्हें और उनके परिवार को मारने की योजना बनाई गई थी. इसकी साजिश उनके विभाग में कार्यरत दो संविदा कर्मियों ने रची थी. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है जिस पर जांच हो रही है. वहीं दोनों संविदा कर्मी मुशीर और जब्बार मौके से फरार हो गए हैं.
डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह जिला टीबी अधिकारी भी हैं. उन्हीं के नेतृत्व में टीबी और एचआईवी जांच के लिए दो संविदा कर्मी मुशीर और जब्बार भी काम करते हैं. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएमओ के पास एक ऑडियो क्लिप आया था जिसमें उक्त दोनों संविदा कर्मी टीबी के बैक्टीरिया, डिप्टी सीएमओ और उनके परिवार को पिलाने की बात कर रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएमओ ने इस मामले की पुलिस से शिकायत कर दी है.
ये भी पढ़ें: डीएसपी की वर्दी पहनकर दिखा रहा था रौब, पुलिस भी रह गई हैरान, फिर कहानी में आया यू टर्न
ये भी पढ़ें: Ghazipur News: ‘बहू पर शैतानी साया है’, मौलवी ने महिला को दरगाह पर बुलाया, फिर ऐसा किया कि रूह कांप जाए
पुलिस को सौंपा केस, स्थानीय लोगों ने ‘जैविक जिहाद’ दिया नाम सीएमओ बागपत डॉ टी लाल ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसके बारे में पुलिस को शिकायत दे दी है और अब पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है. यहां दो मुस्लिम युवकों द्वारा टीबी का बैक्टीरिया दिए जाने की साजिश रच रहे थे और स्थानीय लोगों ने इसे जैविक जिहाद बता रहे हैं. फिलहाल डिप्टी सीएमओ के आरोपों पर बागपत शहर कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही मामले की सच्चाई और साजिश के पीछे का कारण सामने आएगा.
Tags: Baghpat, Baghpat news, Love jihad, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 19:56 IST