कौशांबी. यूपी के कौशाम्बी में एक महिला शनिवार को एक कटी उंगली लेकर थाने पहुंची तो लोग चौंक गए. महिला ने कटी उंगली के पीछे की जो कहानी बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस महिला के साहस की तारीफ भी की जा रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला के बयान दर्ज किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, करारी थाना इलाके के म्योहर गांव की एक महिला बाजार से सब्जी लेकर अपने गांव पैदल लौट रही थी. महिला के मुताबिक वह जैसे ही वह सुनसान जगह पर पहुंची तो पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति उस पर झपट पड़ा. उसके जेवर छीनने का प्रयास करने लगा. जब महिला ने जोर से चिल्लाना चाहा तो उसने महिला का मुंह बंद करने का प्रयास किया. इसी बीच छिनैती कर रहे व्यक्ति की उंगली महिला ने काट ली.
पुलिस को महिला ने बताई पूरी घटनामहिला ने शोर भी मचाया. जब तक आस पास गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक लहूलुहान व्यक्ति मौके से फरार हो गया. इसी छीना झपटी में महिला के चेहरे पर भी चोट लगी है. शनिवार को महिला कटी उंगली लेकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी दास्तान सुनाई. महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें सोने का लॉकेट, चैन पट्टी व 4000 रुपये छीने जाने की बात बताई है. महिला का कारनामा जिसने भी सुना वह महिला के साहस की तारीफ किये बिना नहीं रह सका.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांचफिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति जो मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. महिला से छेड़खानी का प्रयास कर रहा था. महिला ने बचाव में दांतो से छेड़खानी करने वाले व्यक्ति की उंगली काट ली है. मुकदमा दर्ज कर मेडिकल व 164 का बयान कराया जा रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kaushambi news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 21:47 IST
Source link