अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: कन्नौज के इत्र की खुशबू ने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक के लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इस कन्नौज के खास मिट्टी के इत्र को लखनऊ लेकर के पहुंचे हैं कन्नौज हेरिटेज के मोहम्मद, जिनका यहां पर स्टाल नंबर 8 है. मिट्टी का इत्र क्या है जब यहे जानने के लिए इनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिट्टी का इत्र बेहद खास होता है. दरअसल इसमें ठीक वैसी ही खुशबू होती है जैसी बारिश होने पर जब मिट्टी गीली होने पर.
उन्होंने बताया कि मिट्टी के इत्र को बनाया जाता है पके हुए कुल्हड़ जैसी मिट्टी को लेकर, फिर इसमें बेस तेल डाला जाता है, जिससे यह बनता है, क्योंकि मिट्टी इत्र में खुद का कोई भी तेल नहीं होता है. खाने की बात करें तो मिट्टी के इत्र का इस्तेमाल पान मसाला वगैरह में किया जाता है लेकिन अब इसे लोग अपने कपड़ों पर भी लगाते हैं. क्योंकि यह हल्की लेकिन बेहद आकर्षित करने वाली खुशबू देता है. लखनऊ में लोगों को यह खूब पसंद आ रहा है और इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 600 एमएल 200 रुपये है.
टैरो कार्ड भी बना आकर्षण का केंद्रटैरो कार्ड अभी तक लखनऊ में बहुत ही कम प्रचलित है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद करते हैं. यही वजह है कि लखनऊ में सिमरन चावला की ओर से टैरो कार्ड रीडिंग के लिए लगाए गए स्टॉल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस टैरो कार्ड रीडिंग की खासियत यह है कि इसमें लोग पहुंचकर अपने करियर, बिजनेस और अपनी लव रिलेशनशिप से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं. 6 सवालों के लिए 1000 रुपए की कीमत यहां पर चुकानी होती है और टैरो कार्ड रीडिंग के जरिए सिमरन लोगों को उनका भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी दे रही हैं. इसके अलावा यहां टैरो कार्ड रीडिंग स्टॉल पर सिमरन चावला के पास कुछ लकी स्टोन और घर को सजाने के भी सामान भी हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
29 जनवरी तक चलेगा एक्सपो29 जनवरी तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो चलेगा जोकि गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गेट नंबर 2 पर चल रहा है. इसमें खास बात यह है कि आपको कन्नौज के इत्र, मुंबई की टैरो कार्ड रीडिंग के अलावा देशभर के खास सामानों की खरीदारी भी करने का मौका मिलेगा. जिनकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है.
.Tags: Local18, Lucknow cityFIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 14:26 IST
Source link