अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ चिड़ियाघर से हाल ही में बुजुर्ग नर तेंदुआ अशोका के जाने के बाद से ही यहां का माहौल गमगीन था. लेकिन मंगलवार को एक नन्हे मेहमान के आने से चिड़ियाघर एक बार फिर उसकी अठखेलियों से गुलजार हो गया. दरअसल, मुरादाबाद वन प्रभाग की ठाकुरद्वारा रेंज के अंतर्गत गांव मधुपुरी से रेस्क्यू करके तेंदुए का एक शावक लखनऊ चिड़ियाघर लाया गया. अभी शावक को पिंजरे में रखा गया है.
लखनऊ चिड़ियाघर के वरिष्ठ चिकित्सक और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि तेंदुआ अभी बहुत छोटा है. उसे कुछ दिन तक चिड़ियाघर के अस्पताल में ही रखा जाएगा. अभी उसे दर्शकों की नजरों से दूर रखा जाएगा. साथ ही, यह भी बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर में फिलहाल जानवरों को रखने के लिए अब कोई भी जगह नहीं बची है. ऐसे में अभी यह तय नहीं है कि यह शावक लखनऊ चिड़ियाघर में ही रहेगा या कहीं बाहर के जंगलों में छोड़ा जाएगा.
लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. वीके मिश्र ने बताया कि तेंदुआ अभी बहुत छोटा है, बच्चा है. इसे यहां लाया गया है. यह एकदम देखने में स्वस्थ लग रहा है, लेकिन अभी इसे चिड़ियाघर के अस्पताल में ही रखा गया है और चिकित्सक इसकी देखरेख कर रहे हैं. चिकित्सकों की देखरेख में ही इसे अभी कुछ दिन तक रखा जाएगा.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
4 मई को बंद रहेगा लखनऊ चिड़ियाघरगुरुवार को शहर में नगर निकाय चुनाव मतदान के चलते लखनऊ चिड़ियाघर गुरुवार को दर्शकों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. यानी अगर आप छुट्टी का दिन समझकर लखनऊ चिड़ियाघर घूमने जा रहे हैं तो यह जानकारी जरूर ले लें. लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. वीके मिश्र की ओर से यह जानकारी दी गई है कि चार मई को लखनऊ चिड़ियाघर को बंद रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Leopard, Lucknow news, UP news, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 22:23 IST
Source link