हाइलाइट्समुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला.150 एकड़ में चिड़ियाघर और 350 एकड़ में नाइट सफारी बनाई जाएगी. रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर के जानवरों को नया आशियाना मिलेगा. यह नया आशियाना होगा कुकरैल पिकनिक स्पॉट. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है कि कुकरैल वन क्षेत्र में 150 एकड़ में चिड़ियाघर और 350 एकड़ में नाइट सफारी बनाई जाएगी. जिसे सिंगापुर की नाइट सफारी के तर्ज पर ही विकसित किया जाएगा.
बता दें, चिड़ियाघर को मूसाबाग में स्थानांतरित करने की कवायद वर्ष 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती की सरकार में भी की गई थी लेकिन उस समय लोगों के कड़े विरोध के कारण तत्कालीन वन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने इस फैसले को वापस ले लिया था. कहा गया था कि चिड़ियाघर को घनी आबादी के बीच से हटाकर किसी शांत माहौल में स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि दिवाली और होली के साथ ही सभी प्रकार के त्योहारों में वन्यजीवों को शोर-शराबा परेशान करता है.
यही वजह है कि हर साल होली दिवाली पर चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील की जाती है कि वह अपने घरों में तेज आवाज वाले गाने और पटाखे न चलाएं ताकि चिड़ियाघर के जानवरों को परेशानी न हो. लेकिन विभिन्न अपील के बाद भी यह मुमकिन नहीं हो पाता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर को कुकरैल में शिफ्ट किया जाएगा. अभी चिड़ियाघर हजरतगंज के नरही में बिल्कुल शहर के बीच में बना हुआ है जो कि 71 एकड़ में फैला हुआ है.
जानवरों के हित में निर्णयलोगों का कहना है कि अगर चिड़ियाघर स्थानांतरित करके बेहतर सुविधाएं उसमें दी जाएं और ज्यादा जानवर दिखाई दें तब तो ठीक है. नहीं तो चिड़ियाघर जहां है , वहीं सही है क्योंकि ज्यादातर लोगों को चिड़ियाघर का यही पता मालूम है. कुछ लोगों का मानना है कि यह सरकार का सही फैसला है, इससे जानवरों को भी सुकून मिलेगा.
आस-पास के दुकानदार परेशानचिड़ियाघर के आस-पास तमाम चाय और चाट के ठेले लगे रहते हैं. उनसे जब बात की गई तो उनमें से राम बहादुर ने कहा कि पिछले 20 सालों से वह यहां पर चाय की दुकान चला रहे हैं. अगर चिड़ियाघर यहां से चला गया तो उनके पेट पर लात पड़ जाएगी. अन्य दुकानदार भी इसी वजह से काफी निराश नजर आ रहे हैं.
यह भी जानेचिड़ियाघर में 12 साल से ऊपर के दर्शकों का टिकट 80 रुपये लगता है. 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों का 40 रुपये का टिकट है. वहीं, अगर आपको वीडियो कैमरा लेकर जाना है तो इसके लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा घर बैठे भी लखनऊ चिड़ियाघर का टिकट बुक कर सकते हैं. वेबसाइट है www.lucknowzoo.com
चिड़ियाघर सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है. वहीं, सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Aditya Nath, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 23:42 IST
Source link