Lucknow University में इस कोर्स की बढ़ गईं सीटें, विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी मंजूरी

admin

Lucknow University में इस कोर्स की बढ़ गईं सीटें, विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी मंजूरी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने ज्योतिष विज्ञान (Astrology Science) विभाग में सीटों की संख्या बढ़ाई है. विश्वविद्यालय में पहले 20 सीटें थीं, जिनमें विभाग के हस्तक्षेप से 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती थी, यानी यह सीटें 22 हो जातीं. इसके बावजूद, पिछले दो वर्षों से ज्योतिष विज्ञान विभाग में दाखिला लेने के लिए लगभग 35 आवेदन मिल रहे थे. इस पर विभाग के समन्वयक और अध्यापकगण लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे थे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीटों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 कर दी.

समन्वयक डॉक्टर सत्यकेतु ने जताया आभारज्योतिष विज्ञान विभाग के समन्वयक डॉक्टर सत्यकेतु ने लोकल 18 को बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने उनके निवेदन को स्वीकार कर लिया, जिससे समय पर सीटों की वृद्धि हो गई. डॉक्टर सत्यकेतु ने हमारे माध्यम से कुलपति महोदय का धन्यवाद भी ज्ञापित किया. उन्होंने बताया कि ज्योतिष के प्रति डॉक्टर्स, प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड सेना कर्मियों सहित कई लोगों में रुचि बढ़ रही है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने रिटायर्ड कर्नल एच.एन. कौशल का नाम बताया, जो सेना से रिटायर होने के बाद ज्योतिष पढ़ने की ओर आकर्षित हुए. इसी क्रम में उन्होंने सचिवालय से रिटायर्ड प्रतिभा त्रिपाठी का भी उल्लेख किया.

ज्योतिष विज्ञान विभाग के अध्यापक का अनुभवज्योतिष विज्ञान विभाग के अध्यापक डॉक्टर अनिल पोरवाल ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से इसी विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं और यहीं से अध्ययन और अध्यापन किया है. जब उनसे ज्योतिष शास्त्र की वर्तमान समय में प्रासंगिकता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति का मूल ज्योतिष शास्त्र है. भारतीय परंपरा में मनाए जाने वाले पर्व तिथियों, वारों, मासों या अयनों के आधार पर होते हैं. इसके साथ ही वैदिक गणित का आधार भी भास्कराचार्य द्वितीय द्वारा लिखित ‘लीलावती’ ग्रंथ है, जो ज्योतिष शास्त्र का महत्वपूर्ण ग्रंथ है.

क्यों है ज्योतिष प्रासंगिक?वर्तमान समय में लोग अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक हो गए हैं, जिसके कारण वे ज्योतिष के मौलिक सिद्धांतों को जानना और समझना चाहते हैं. साथ ही, इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स और ऐप्स के माध्यम से ज्योतिष की सेवाएं दी जा रही हैं, जिससे लोग घर बैठे 50,000 से 1,00,000 रुपये तक की आमदनी कर रहे हैं.
Tags: Local18, Lucknow city, Lucknow news, Special Project, UP newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 22:19 IST

Source link