अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. नजाकत, नफासत और अदब आदाब के शहर लखनऊ में यहां का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू होने जा रहा है. इसका उद्घाटन 28 अगस्त यानी सोमवार को होगा. खास बात यह है कि यह रेस्टोरेंट राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बन रहा है, जहां पर देश के कोने-कोने से लोग आएंगे, इसीलिए इस रेस्टोरेंट में हर राज्य का खाना मिलेगा.
इस रेल कोच रेस्टोरेंट में लखनऊ के भी दर्शन होंगे. यानी इस पूरे रेस्टोरेंट में लखनऊ की प्रमुख इमारतों की पेंटिंग लगाई गई है. इसके साथ ही यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से एयर कंडीशनर होगा. यह रेस्टोरेंट सातों दिन 24 घंटे खुला रहेगा.
50 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेखा शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को इसका उद्घाटन होगा. इसका उद्घाटन किसी यात्री या किसी बच्चे के द्वारा कराया जाएगा. इस रेस्टोरेंट को बनाने का काम अंतिम चरण में है. खास बात यह है कि यह रेस्टोरेंट एक ट्रेन का कोच है, जिसमें आप बैठ कर खाना खाने का लुत्फ उठा सकेंगे. इस रेस्टोरेंट के संचालक नरेंद्र ने बताया कि रेलवे की ओर से टेंडर उनकी कंपनी को दिया गया है. तैयारियां जोरों पर हैं और इस रेस्टोरेंट में 50 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. जबकि बाहर भी 30 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
सभी राज्यों का स्वाद
नरेंद्र बताते हैं कि इस रेस्टोरेंट में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, मुगलई, साउथ इंडियन और चाइनीज के साथ ही सभी राज्यों का खाना मिलेगा. इसके अलावा यहां पर जंक फूड भी मिलेगा.
लागत 40 लाख
इस रेस्टोरेंट को 40 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है. इसमें कई सेल्फी प्वाइंट भी होंगे. इसे चारबाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनाया जा रहा है. ग्राहक इसमें सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर जाएंगे. लोग ट्रेन के कोच फूड रेस्टोरेंट में बैठकर खिड़कियों से चारबाग रेलवे स्टेशन का भी दीदार कर सकेंगे जो कि एक ऐतिहासिक इमारत है.
.Tags: Food 18, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 09:43 IST
Source link