MI vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में 12 रन से शिकस्त दी. 203 रन बनाने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाई. वहीं, मुंबई इंडियंस को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों से पार नहीं पा सके. टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सके.