Lucknow Super giants scored third lowest total in playoffs match of the IPL history IPL 2023 LSG vs MI | IPL 2023: क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में LSG के नाम हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस नहीं कर पाएंगे यकीन!

admin

Share



LSG vs MI: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रनों से धो डाला. टॉस मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस के 182 रनों के जवाब में लखनऊ की टीम महज 101 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में टीम के नाम एक बेहद ही शमर्नाक रिकॉर्ड नाम हो गया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लखनऊ के नाम हुआ ये शमर्नाक रिकॉर्ड 
लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने मात्र 101 रन ही बना पाए. इस स्कोर के साथ ही लखनऊ की टीम आईपीएल प्लेऑफ में तीसरा सबसे कम टोटल बनाने वाली टीम बन गई है. आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम टोटल टीम स्कोर 82 रन रहा है, जो 2010 में डेक्कन चार्जेर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है. इस टीम ने 2008 आईपीएल सेमीफाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 87 रन बनाए थे, जबकि तीसरे नंबर पर लखनऊ की टीम आ गई है.
मैच का लेखा-जोखा 
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन(41), सूर्यकुमार यादव(33), तिलक वर्मा(26) और नेहल वढेरा(23) रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज मात्र 101 रन पर ऑलआउट हो गए. मुंबई के पेसर आकाश मधवाल की घातक गेंदबाजी के सामने लखनऊ के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए. मधवाल ने 3.3 ओवर डालते हुए मात्र 5 रन देकर 5 विकेट झटके. यह उनके करियर और मौजूदा सीजन में अब तक किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है. लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 40 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए. इनके अलावा किसी खिलाड़ी के बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने मिली.
मधवाल ने की इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी 
29 साल के आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर डालते हुए मात्र 5 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के महान स्पिनर रहे अनिल कुंबले के रेसपॉड की भी बराबरी कर ली. मधवाल ने जैसे ही 5वां विकेट लिया उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली. आईपीएल इतिहास में अनिल कुंबले के नाम 5 रन देकर 5 विकेट लेने का सबसे इकॉनमिकल फाइव विकेट हॉल रिकॉर्ड दर्ज है. आकाश ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए वह उभरते सितारे हैं. मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए में स्क्वॉड से जोड़ा था. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
जरूर पढ़ें 



Source link