Lucknow School Closed: लखनऊ में ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद

admin

Lucknow School Closed: लखनऊ में ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: बर्फीली हवाओं और लगातार बढ़ते कोहरे की वजह से प्रदेश भर के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है, जिसके चलते लखनऊ मौसम केंद्र ने भी अलर्ट और चेतावनी जारी कर दी है. यही नहीं, अगले कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ने का भी पूर्वानुमान है. इसी बीच लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से बुधवार देर शाम एक राहत भरी खबर उन माता-पिता के लिए दी गई है, जो इतनी सर्दी में भी बच्चों को स्कूल भेजने पर मजबूर थे. डीएम की ओर से जारी नोटिस में ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे.

डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनका समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक ही रखा जाएगा. इस दौरान विद्यालयों को बच्चों को कक्षाओं में ठंड से बचाने के हर संभव प्रयास करने होंगे और व्यवस्था करनी होगी. यही नहीं, आदेश में यह भी कहा गया कि विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता को भी समाप्त किया जाए. यह सलाह दी जाती है कि ऐसे में गर्म कपड़े जितने भी ठंड से बचा सकें, बच्चे उन्हें ही पहनकर विद्यालय जाएं.

ऑनलाइन लगाएं क्लासडीएम की ओर से यह भी आदेश दिया गया कि अगर संभव हो तो विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन क्लास लगे. साफ किया कि यह अवकाश मात्र स्टूडेंट के लिए है. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए प्रबंधन अपने स्तर से निर्णय ले सकता है.
.Tags: Local18, Lucknow news, School news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 21:11 IST



Source link