Lucknow: सड़क किनारे हुआ महिला के प्रसव, डिप्टी सीएम पाठक पहुंचे अस्पताल, पीड़ित परिवार से की मुलाकात

admin

Lucknow: सड़क किनारे हुआ महिला के प्रसव, डिप्टी सीएम पाठक पहुंचे अस्पताल, पीड़ित परिवार से की मुलाकात



हाइलाइट्सलखनऊ के मॉल एवेन्यु क्षेत्र की है घटनाब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढसएम्बुलेंस की लेटलतीफी के मामले की जांच के दिए आदेशलखनऊ. राजधानी लखनऊ में आज सड़क किनारे हुए एक महिला के प्रसव के मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. शमशान घाट पहुंचकर वे बच्चे के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. वहीं समय पर एम्बुलेंस के न पहुंचने के मामले को लेकर उन्होंने जांच के निर्देश जारी किए हैं. इस घटना के बाद चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल रविवार को सुबह मॉल एवेन्यु क्षेत्र में रहने वाले ब्रजेश कुमार सोनी की पत्नी रूपा को प्रसव पीड़ा हुई थी. इस पर वे अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल रवाना हुए. बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले घर से कुछ दूरी पर ही महिला के सड़क किनारे प्रसव हो गया. परिजन महिला और बच्चे को लेकर वीरांगना झलकारी बाई महिला एवं बाल चिकित्सालय पहुंचे.

महिला को अस्पताल में दाखिल कर इलाज शुरू कियावहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि बच्चे की मृत्यु हो चुकी है. महिला को अस्पताल में तुरंत दाखिल कर इलाज शुरू कर दिया गया. इस मामले की जानकारी मिलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सपत्नीक अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के अस्पताल आने पर पूरा चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर आ गया.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीउसके बाद डिप्टी सीएम बैकुंठ धाम (बालू अड्डा) पहुंचकर बच्चे के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस समय पर न पहुंचने के मामले को लेकर जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कुछ कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.
.Tags: Deputy CM Brajesh Pathak, Lucknow news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 20:29 IST



Source link