Lucknow: रिवरफ्रंट पर सजा पुस्तकों का ‘संसार’, राधा स्वामी सत्संग की किताबें बनी आकर्षण का केंद्र!

admin

Lucknow: रिवरफ्रंट पर सजा पुस्तकों का 'संसार', राधा स्वामी सत्संग की किताबें बनी आकर्षण का केंद्र!



अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. किसी ने क्या खूब कहा है, ‘एक किताब घर में पड़ी हुई गीता और कुरान है जो कभी आपस में नहीं लड़ते, और जो इनके लिए लड़ते हैं वो इन दोनों को कभी नहीं पढ़ते’… यह बात आपको तब समझ में आएगी जब आप नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट के किनारे चल रहे गोमती पुस्तक महोत्सव में आएंगे. यहां राधा स्वामी सत्संग के नाम से एक बुक स्टॉल लगा हुआ है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें हिंदू, इस्लाम, बौद्ध, जैन, सिख और ईसाई सभी के धर्म ग्रंथों को एक साथ रखा गया है. यहां आने वाले पुस्तक प्रेमियों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
युवाओं के अलावा बुजुर्ग भी इस स्टॉल पर आकर इसे खरीद रहे हैं. पुस्तक प्रेमी छात्र शिवम सिंह ने बताया कि उन्होंने इस स्टॉल से अब तक आठ पुस्तकें खरीदी हैं. यहां हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किताबें मिल रही हैं.
6 नवंबर को होगा समापन
नौ दिन तक चलने वाले गोमती पुस्तक महोत्सव की शुरुआत 29 अक्टूबर से हुई थी. इसका समापन छह नवंबर को होगा. खास बात है कि इस पुस्तक महोत्सव में लगभग 44 पब्लिशर्स के बुक स्टॉल लगे हुए हैं जिसमें प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है. सुबह 11 बजे से शाम के 8 बजे तक यहां आया जा सकता है. बच्चों से लेकर बड़ों और बुजुर्गों तक के लिए उनकी दिलचस्पी की किताबों का खजाना यहां मौजूद है. इस पुस्तक मेले में ‘खरीदो बेचो’ स्टॉल भी अपने आप में ख़ास है. इसके सदस्य विभूति नारायण दीक्षित ने बताया कि उनके स्टॉल पर लोग किताबें खरीद और बेच दोनों सकते हैं.
युवाओं का बना अड्डा
लखनऊ को युवाओं का शहर कहा जाता है. इन दिनों यहां लगे पुस्तक मेले में युवाओं की संख्या ज्यादा नजर आ रही है. स्कूली छात्र हों या फिर लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं सभी यहां आ रहे हैं और पुस्तकों के संसार से रूबरू हो रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Books, Gomti river, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 13:12 IST



Source link