Lucknow News: तेजस एक्सप्रेस में सफर के साथ कर सकेंगे शॉपिंग भी, जानिए IRCTC की नई योजना

admin

Lucknow News: तेजस एक्सप्रेस में सफर के साथ कर सकेंगे शॉपिंग भी, जानिए IRCTC की नई योजना



लखनऊ. अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है कि आप ट्रेन में सफर करते हैं और अपनों के लिए कोई सामान खरीदना भूल जाते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि तेजस एक्सप्रेस से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर है. तेजस एक्सप्रेस में अब आप सफर के साथ ही खरीदारी भी कर सकेंगे. आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यात्रियों को यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराने जा रहा है.आईआरसीटीसी के लखनऊ कार्यालय में लोकल18 से खास बातचीत में मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस एक प्रीमियम ट्रेन है. जो लखनऊ से दिल्ली के लिए चलती है और दूसरी अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलती है. तेजस एक्सप्रेस में अभी तक फ्लाइट की तर्ज पर ही खाना-पीना और अन्य सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही थी. जिससे यात्रियों को फ्लाइट में यात्रा करने जैसा ही अनुभव होता था.
अब यात्रियों के लिए एक और सुविधा को बढ़ाने के लिए आईआरसीटीसी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब आईआरसीटीसी की ओर से तेजस एक्सप्रेस में लोग खरीदारी भी कर सकेंगे. जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और रोजमर्रा के जरूरी सामान को लोग ट्रेन में खरीद सकेंगे. यह सुविधा शुरू करने जा रही है आईआरसीटीसी अभी तक यह सुविधा तेजस एक्सप्रेस में नहीं थी. इस सुविधा को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य है कि यात्रियों का सफर खरीदारी करते हुए और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाते हुए कट जाए. इससे उनका सफर यादगार भी बन जाएगा.
अगर आप भी तेजस एक्सप्रेस से सफर करने का मन बना रहे हैं तो इसके टिकट को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www. Irctctourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 22:49 IST



Source link