Lucknow news: नौ साल के इश्लोक के साथ हैं डीएम, पर क्या मिल पाएगा उसे अधिकार, पढ़ें मार्मिक स्टोरी

admin

Lucknow news: नौ साल के इश्लोक के साथ हैं डीएम, पर क्या मिल पाएगा उसे अधिकार, पढ़ें मार्मिक स्टोरी



रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. नौ साल की उम्र बच्चों के खेलने कूदने की होती है. लेकिन इस उम्र में लखनऊ का रहने वाला इश्लोक दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है. पहले पिता को खोया फिर मां को. इसके बाद अपनों ने ही आशियाना छीन लिया. खून के रिश्ते ही जान से मारने की धमकी देने लगे.

इश्लोक की चाची विनीता ने बताया कि इश्लोक उनकी जेठानी विजयलक्ष्मी और जेठ दीपक कुमार का इकलौता बेटा है. दीपक कुमार की मृत्यु 2021 में हो गई थी. मां विजयलक्ष्मी की मृत्यु भी नवंबर 2021 में हुई थी. माता पिता के जाने के बाद से ही यह अपने नाना के पास रहता था. नानी की मृत्यु भी हो चुकी है. ऐसे में अक्टूबर 2022 में नाना मिश्रीलाल ने अपनी वसीयत में अपने हिस्से का मकान और संपत्ति सब कुछ नाती इश्लोक के नाम कर दी थी. लेकिन नाना के निधन के बाद उनके भाई कैलाश और उनके बेटों ने सारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया और इसे घर से बाहर निकाल दिया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं…पढ़ें ये रिपोर्ट

KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं बच्‍चे का एडमिशन, यहां देख लें पूरा शेड्यूल

Weather Update: अब UP के इन हिस्सों में बिगड़ेगा मौसम पर लखनऊ में साफ होगा, पारा ऐसे चढ़ेगा

RTO Officer : कैसे बनते हैं आरटीओ ऑफिसर ? सैलरी के अलावा मिलती हैं सरकारी गाड़ी और कई सुविधाएं

Success Story : यूनिवर्सिटी टॉप कर रोशन किया जौनपुर का नाम, डॉक्टर बन देश सेवा करना चाहते हैं विकास

UPSC Story : लंदन की नौकरी छोड़ कर बनीं IAS, बिना कोचिंग की तैयारी, पहली बार में ही क्रैक की यूपीएससी परीक्षा

Lucknow News : लखनऊ का यह मंदिर हुआ हाईटेक, क्यू आर कोड से दान की सुविधा है उपलब्ध , जानिए पूरी कहानी

घर से भागकर की लव मैरिज, चौथे दिन युवक के इस कदम से ‘लव स्‍टोरी’ का दर्दनाक अंत

UP Board : 5 दिन में कितनी कापियों की हुई जांच, कब तक आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

UPSSSC : ग्राम विकास अधिकारी अधिकारी भर्ती परीक्षा जल्द, शासन से अनुमति का इंतजार

उत्तर प्रदेश

जान मारने की धमकी

जब उसने घर से बाहर निकलने से मना कर दिया तो इन्हें यानी विनीता और इनके पति सोनू को फोन करके बुलाया और कहा गया कि इस बच्चे को लेकर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे. बच्चे की जान को खतरा को देखते हुए वह उसे अपने साथ चौपटिया स्थित मकान में ले आईं. विनीता ने बताया कि उनके खुद के तीन बच्चे हैं. पति मजदूरी करते हैं. आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं. ऐसे में इसका पालन पोषण कर इसको इसका हक दिलाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रही हैं.

की जाती थी पिटाई

इश्लोक ने कहा कि नाना के साथ उनके भाई की पत्नी दुर्व्यवहार करती थीं. खाना नहीं देती थीं. उसने बताया कि उसकी पिटाई भी बच्चे और नाना के भाई करते थे. उसे खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया जाता था. नाना होटल से खाना मंगा कर उसे खिलाते थे और खुद भी खाते थे.

मरने से पहले नाना ने कहा…

इश्लोक के मुताबिक, मरने से पहले नाना ने कहा कि वह उसके नाम अपनी सारी संपत्ति कर चुके हैं. अगर उनके भाई कैलाश उसे न दें तो चाची के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराए और अपने हक की लड़ाई लड़े.

चाचा-चाची माता-पिता जैसे

इश्लोक ने बताया कि अब चाचा-चाची ही उसके माता-पिता हैं. बाकी उसका दुनिया में कोई भी रिश्तेदार नहीं है. आर्थिक तंगी के चलते इश्लोक की पढ़ाई छूट गई है लेकिन इसके सपने काफी बड़े हैं. पूछे जाने पर कहता हैं कि पढ़ाई करके फौजी बनना चाहता है और दुश्मनों से देश की रक्षा करना चाहता है.

जिलाधिकारी-एलडीए फेवर में

चाची विनीता ने बताया कि इश्लोक को उसका हक दिलाने के लिए सबसे पहले ठाकुरगंज थाने पहुंची थीं क्योंकि ठाकुरगंज में ही बच्चे के नाना का मकान है. लेकिन थाने से कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वह जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के पास गईं. जहां से उन्होंने बच्चे को उसका हक दिलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया है. यही नहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि इश्लोक का खाता खुलवा कर इसमें आपदा राहत कोष के जरिए 50,000 की धनराशि, पीएम केयर अनुदान के जरिए 10 लाख रुपए दिए जाएं. इसके अलावा बाल योजना के तहत 4000 प्रति माह देने के निर्देश भी दिया गया है. जिलाधिकारी ने इश्लोक का दाखिला अटल आवासीय विद्यालय में करने का भी निर्देश दिया है. बालिग होने तक जिलाधिकारी मासूम के संरक्षक रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Family dispute, Lucknow news, Property disputeFIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 22:59 IST



Source link