Lucknow News: लखनऊ में कल से कटेगा 5000 का चालान, जानिए कैसे बचेगी जान

admin

Lucknow News: लखनऊ में कल से कटेगा 5000 का चालान, जानिए कैसे बचेगी जान



रिपोर्ट/अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊः क्या आपने अभी तक अपनी मोटरसाइकिल या कार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है तो यह खबर आपके लिए है. अगर अभी तक आपने इस नई व्यवस्था को नहीं अपनाया है तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर मंगलवार से सावधान होकर निकलें नहीं तो आपको मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है. यही नहीं एक खास एक्ट के तहत आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है.

आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त ने सोमवार को यह निर्देश दिया है कि अब जो लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और मानक के अनुरूप नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उनका चालान किया जाए. चालान करीब पांच हजार रुपए का होगा. एमवी एक्ट की धाराओं में ही एक्शन लिया जाएगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

अद्भुत…फारसी भाषा की गोल्ड प्रिंटेड रामायण की शुरुआत ‘अल्लाह’ के नाम से, जानें कीमत समेत सबकुछ

UP Board : सवा लाख परीक्षकों ने दो दिन में चेक की 30 लाख कॉपियां, सीसीटीवी और वायस रिकॉर्डर से हो रही निगरानी

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

200 किलो वजन और 13 लाख रुपये कीमत… जानें इस अनोखे राम दरबार की खासियत

UP News: यूपी के इस जिले में AH3 वायरस ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानिए लक्षण

IPS Story : ये हैं बिहार की पहली महिला IPS, जिन पर बनी है फिल्म जय गंगाजल, इंटरव्यू में पूछा गया था ये सवाल

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सुसाइड करने जा रहा था युवक, पुलिस की तत्परता से बची जान

IPS Story : ये हैं यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर, गृह मंत्रालय सम्मान में दे चुका है पिस्टल, पति विधायक

1100 बीघा जमीन के मालिक 30 साल से पैदल ही कर रहे तीर्थयात्रा, जानें कौन हैं ये सन्यासी बाबा?

IPS Officer : आईपीएस बनने के लिए क्या होनी चाहिए हाइट, चेस्ट, वजन और आंखों की रोशनी ? देखें पूरी जानकारी

होटल पर पुलिस की रेड, चल रही थी दारू पार्टी, रसियन सहित 4 युवतियां गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

पुलिस आयुक्त यातायात रईस अख्तर ने बताया कि अपने-अपने वाहनों पर नियमानुसार मानक के अनुरूप नंबर प्लेट का प्रयोग करें. वाहनों पर हिंदी में लिखित रजिस्ट्रेशन नंबर वैध नहीं है. ऐसे में इस तरह के नंबर प्लेटों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

इस तरह से होगा चालान

पुलिस आयुक्त यातायात रईस अख्तर ने बताया कि ऑफलाइन चालान तो होगा ही. साथ ही सड़क पर इस तरह की नंबर प्लेट चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया देखने पर तुरंत यातायात पुलिस की ओर से ऐसे लोगों को रोका जाएगा. मौके पर ही उनका चालान होगा. इसके अलावा ऑनलाइन भी चालान होंगे. यानी नंबर प्लेट की फोटो खींचकर चालान घर भेजा जाएगा.

कैमरों के जरिए भी होगा चालान

इसके अलावा जो सीसीटीवी कैमरे हर चौराहे पर लगे हुए हैं जो लोग यातायात के नियमों को तोड़ते हैं, उन पर नजर रखने के लिए, अब इन कैमरों के जरिए भी चालान होगा. यानी 3 तरह से चालान हो सकता है. इस तरह के लोगों पर एक ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन और तीसरा सीसीटीवी कैमरे के जरिए. उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर सीसीटीवी कैमरे से पिक्चर बहुत ज्यादा क्लियर नहीं आती है. ऐसे में चालान कई बार नहीं हो पाता है इसीलिए ज्यादातर चालान ऑफलाइन और ऑनलाइन होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 16:36 IST



Source link