Lucknow News: डीसीपी जिया उल हत्या मामले में 10 आरोपी दोषी करार, इस दिन अदालत सुनाएगी सजा

admin

Lucknow News: डीसीपी जिया उल हत्या मामले में 10 आरोपी दोषी करार, इस दिन अदालत सुनाएगी सजा

लखनऊ. यूपी के लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने उत्तर प्रदेश के कुंडा से डीएसपी रहे जिया उल हक की हत्या के मामले में 10 आरोपियों को दोषी करार दिया है. दोषियों के नाम फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन, छोटे लाल यादव, राम आश्रय, मुन्ना लाल यादव, शिवराम पासी और जगत पाल है.

सीबीआई के मुताबिक, साल 2013 में कुंडा के डीएसपी जिया उल हक पुलिस पार्टी के साथ बालीपुर इलाके के प्रधान नन्हें यादव के घर गए थे. उस समय इलाके में नन्हे यादव की हत्या होने के कारण हालात काफी खराब हो गए थे. कानून व्यवस्था खराब होने के चलते ही पुलिस पार्टी वहां पहुचीं थी. आरोप है कि मृतक नन्हें यादव के परिवार वाले और समर्थको ने पुलिस के ऊपर लाठी डंडों और अन्य हथियार से हमला कर दिया था. भीड़ ने सीओ कुंडा जिया उल हक की हत्या कर दी थी. सभी दोषियों को 09 अक्टूबर को अदालत सुनाएगी सजा.

FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 22:09 IST

Source link