Last Updated:April 07, 2025, 09:47 ISTLucknow News: भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने यूपी पर्यटन निगम के परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा को बर्खास्त किया और बहराइच में नकली सोने के मामले में पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दि…और पढ़ेंLucknow News: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ का एक और बड़ा एक्शन हाइलाइट्सयोगी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा बर्खास्त.बहराइच में पूरी स्वाट टीम लाइन हाजिर.रिपोर्ट: संकेत मिश्रा/अखिलेश कुमार लखनऊ. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही योगी सरकार ने फिर बड़ा एक्शन लिया है. यूपी पर्यटन निगम में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा को पद से हटाकर की उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है. अनिल कुमार के खिलाफ लखनऊ मंडल की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. वहीं बहराइच में 17 लाख के नकली सोने के मामले में कार्रवाई न होने पर पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
यूपी पर्यटन विकास निगम की एमडी सान्या छाबड़ा ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार कुशवाहा के खिलाफ नैमिशारण्य समेत कई आध्यात्मिक स्थानों की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायतें मिली थी, जिस पर एक्शन लेते हुए उनकी सेवाएं सम्पत कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अनिल कुमार विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक जीएम समेत कई अफसर भी कार्रवाई के रडार पर हैं.
बहराइच में स्वाट टीम लाइन हाजिरउधर बहराइच जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में पूरी स्वाट टीम लाइन हाजिर कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद स्वाट टीम प्रभारी सहित 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. दरअसल, 13 नवंबर 2024 को राम मोहन वर्मा ज्वेलर्स के यहां विष्णु नाम के शख्स ने 17 लाख का नकली सोना बेचा था. इस मामले में स्वाट टीम पर कार्रवाई न करने और कोर्ट परिसर में बवाल करने का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने मुकदमा दर्ज होने और जांच शुरू होने पर यह कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 09:47 ISThomeuttar-pradeshलखनऊ में प्रोजेक्ट मैनेजर बर्खास्त तो बहराइच में पूरी स्वाट टीम लाइन हाजिर