Lucknow news: आज हुई बारिश के बाद गलन का अहसास बढ़ा, जानिए कल के मौसम का अनुमान

admin

Lucknow news: आज हुई बारिश के बाद गलन का अहसास बढ़ा, जानिए कल के मौसम का अनुमान



लखनऊ. लखनऊ में सर्दी का सितम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लंबे समय से घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में रही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब बारिश की चपेट में है. शुक्रवार को देर शाम हुई तेज बारिश ने एकबार फिर से लखनऊ में ठंड और ठिठुरन बढ़ा दी है. यही नहीं लोगों को एकबार फिर से गलन का अहसास होने लगा है. करीब शाम 6 बजे शुरू हुई तेज बारिश का सिलसिला रात 7:30 बजे रुका. दिनभर बादलों की आवाजाही चलती रही. हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई तेज बारिश का सिलसिला लोगों के लिए मुसीबत बन गया. सड़क पर तेज बारिश में फंसे लोग बचने के लिए ओवरब्रिज का सहारा लेते नजर आए. लोग घंटे भर से ज्यादा समय तक ओवरब्रिज के नीचे खड़े रहे और बारिश के रुकने का इंतजार करते नजर आए. हालांकि आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी जारी की थी.मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यह बारिश हर साल सर्दियों में होती है. ऐसे में इससे मौसम पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. शीतलहर अभी जारी है. बारिश से हल्की ठंड बढ़ेगी, लेकिन शनिवार को मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी. हालांकि अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. लोगों को सर्दी से अभी इस महीने ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. लेकिन हां, बीच-बीच में धूप के खिल जाने की वजह से तापमान जरूर बढ़ेगा. लखनऊ में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
शुक्रवार को देर शाम करीब 4:00 बजे ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी. शाम 4:00 बजे ही काले बादलों ने आसमान को घेर लिया था जिस वजह से अंधेरा छा गया था. हालांकि इसके बाद फिर मौसम साफ हुआ. लेकिन शाम को 6:00 बजे फिर बारिश शुरू हो गई जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 21:30 IST



Source link