रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. नवाबों का शहर लखनऊ यूं तो अपने अदब के लिए मशहूर है लेकिन इसके अलावा भी यहां कई और चीजें हैं जो खास हैं. लखनऊ की इमारतें भी अपने आप में इतिहास की अलग-अलग झलकियां समेटे हुए हैं. नवाबों की बनाई हुई कई इमारतें ऐसी हैं जिन्हें देखने के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. हालांकि, यहां एक ऐसी इमारत भी है जिसे आज तक दर्शकों के लिए कभी खोला नहीं गया है. इस इमारत को लखनऊ की सबसे मनहूस इमारत का दर्जा प्राप्त है.
हम बात कर रहे हैं सतखंडा की. सतखंडा इमारत लखनऊ के हुसैनाबाद में घंटाघर और पिक्चर गैलरी के ठीक बीचोंबीच है. यह इमारत देखने में बेहद आकर्षिक है और कई एकड़ में फैली हुई है. सतखंडा को अवध के तीसरे बादशाह मुहम्मद अली शाह ने 1842 में बनवाया था.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
15 किलो सोना लूटने वाले लुटेरों के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश
KVS Vacancy 2022: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर नौकरी की है भरमार, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
विदेश में टीम योगी को लगातार मिल रहा समर्थन, 30 हजार करोड़ से ज्यादा के MoU हुए साइन
अर्जेंटीना के चॉकलेट का स्वाद चखेगा UP, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने प्रतिनिधियों से की मुलाकात
IAS IPS Story: सबसे कम उम्र की खूबसूरत IAS ने की IPS से शादी …पढ़ें पूरी स्टोरी
बाल वैज्ञानिकों का आविष्कार देखकर रह जाएंगे हैरान, मॉडल पेश कर दिखाई भविष्य की झलक
All About Hair Transplant: हेयर ट्रांसप्लांट कराने में लगते हैं 6 से 8 घंटे, इन कंडीशन में अवॉइड करना बेहतर
Rumi Darwaza Lucknow: लखनऊ के रूमी गेट में आई दरारें, मरम्मत का काम शुरू
महाकाल लोक में जियो 5जी की तरंगें : सीएम शिवराज ने किया लॉन्च, प्रवासी सम्मेलन से पहले इंदौर में शुरू होगी सर्विस
Mukhtar Ansari Cases: माफिया मुख्तार अंसारी पर अभी भी गैंगस्टर एक्ट के कई केस, 60 से ज्यादा जघन्य अपराधों में लिप्त रहा है ‘डॉन’
उत्तर प्रदेश
आठवां अजूबा बनाने का था सपनाबादशाह ने सत्ता 1837 में संभाली थी. उनका सपना था कि लखनऊ में एक ऐसी इमारत बने, जो कि शहर की सबसे ऊंची इमारत हो, ताकि पूरे लखनऊ को निहारा जा सके. यही नहीं, उनका ये ख्वाब भी था कि इस इमारत को दुनिया के आठवें अजूबे का खिताब मिले. इसे इमारत को तेज रफ्तार से बनाने का काम किया जा रहा था, इसी बीच बादशाह का इंतकाल हो गया. इसके बाद इस इमारत को अधूरा ही छोड़ दिया गया और इस पर ताला लटका दिया गया.
क्यों कहलाती है मनहूस इमारत?
नवाब ऐसा मानते थे कि अगर किसी इमारत के निर्माण के वक्त उसे बनाने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसे मनहूस मानकर उसका काम आगे नहीं बढ़ाया जाता है. यही वजह है कि आज तक इस इमारत को किसी ने हाथ नहीं लगाया और न किसी ने सतखंडा को बनाने की सोची.
दिलचस्प है सतखंडा का इतिहासमशहूर इतिहासकार रवि भट्ट बताते हैं कि सतखंडा की हिस्ट्री मिस्ट्री दोनों ही दिलचस्प हैं. इसके साथ उन्होंने कहा,’कुछ इतिहासकार बताते हैं कि इसे नौखंडा बनना था. ऐसे में अगर इसे नौखंडा और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बनना था, तो यह इमारत 9 मंजिला होती, तो ऐसे में इसे सतखंडा नाम क्यों दिया गया.’ वहीं, रवि भट्ट कहा, ‘यह बात बहुत से इतिहासकारों ने कही है कि बादशाह की मृत्यु के बाद इसे मनहूस मानकर इसका काम बीच में रोक दिया गया था. इसे किसी ने पूरा नहीं किया. यह चार मंजिला अधूरी इमारत है, लेकिन इसे प्रमाणित करना थोड़ा मुश्किल है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 12:44 IST
Source link