अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों की सुरक्षा के पुलिस के दावे में कितना दम है, इसकी पोल एक बार फिर खुल गई है. दरअसल, शुक्रवार रात एक पति-पत्नी और उनकी 11 महीने की मासूम के साथ दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए जिसकी की निंदा चारों ओर हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे अलीगंज के साइंस सिटी के पास से पति पत्नी बाइक से जा रहे थे. उनके साथ उनकी 11 महीने की मासूम भी थी. इसी दौरान पल्सर बाइक से सवार एक लुटेरा आया और उसने महिला से पर्स छीनने की कोशिश की. लुटेरा पर्स तो नहीं छीन पाया लेकिन गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से महिला अपनी 11 महीने की मासूम को लेकर सड़क पर ही गिर गई, जिसमें महिला और मासूम को गंभीर चोटें आई. बच्ची के चेहरे पर काफी चोटें आई हैं. महिला के भी हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं.सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिसपरिवार की ओर से इस मामले की शिकायत थाने में की गई है. पुलिस ने भी शिकायत दर्ज करके अभियोग पंजीकृत कर लिया है. इस पूरे मामले पर डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि इस मामले पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.लोगों ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवालन्यूज 18 लोकल ने अलीगंज में रहने वाले स्थानीय लोगों से इस पूरे मामले पर बात की तो पीके यादव ने कहा कि अलीगंज का इलाका बेहद वीआईपी इलाका है. यहां पर राज्य और केंद्र सरकार के कई बड़े ऑफिस है. ऐसे में यहां पर इस घटना का होना सच में चिंताजनक है. जबकि रंजन कुमार सिंह ने कहा अलीगंज में इस तरह की घटना होने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता.इस घटना का होना सच में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. जमाल अहमद ने कहा कि पुलिस को रात के वक्त पैदल मार्च करना चाहिए.सोशल मीडिया पर उठी कड़ी कार्रवाई की मांगइस पूरे मामले की निंदा सोशल मीडिया पर हो रही है. लखनऊ के लोगों ने ज्यादातर ट्वीट करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुलिस को इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 15:37 IST
Source link