Lucknow Crime News: नए साल के पहले दिन लखनऊ के होटल में 5 महिलाओं की हत्या, युवक ने चार बहनों और मां को ब्लेड से काटा

admin

Lucknow Crime News: नए साल के पहले दिन लखनऊ के होटल में 5 महिलाओं की हत्या, युवक ने चार बहनों और मां को ब्लेड से काटा

हाइलाइट्सलखनऊ के होटल शरणजीत में युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की आगरा के रहने वाले युवक ने मां और चार बहनों को ब्लेड से काट डाला हत्यारोपी युवक अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी लखनऊ. नए साल के पहले ही दिन राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल शरणजीत में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या से सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के मुताबिक आगरा का रहने वाला परिवार होटल में रुका था. पुलिस के मुताबिक अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने अरशद को हिरासत में लेकर पूछतछ कर रही है. अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है.

पुलिस के मुताबिक अरशद ने ही अपनी मां असमा, और बहनों अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा(16) और आलिया (9) की हत्या की. पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते अरशद ने की मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत जुटाए हैं. अरशद ने अपना गुनाह तो कबूल लिया है, लेकिन वह बीच-बीच में अपने बयान बदल रहा है.

यह भी पढ़ें: नए साल पर अमेठी पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार लोगों को दिया तोहफा, खाते में आई लूटी गई रकम 

आगरा का रहने वाला है परिवारडीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह-सुबह नाका पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल शरणजीत के एक कमरे पांच महिलाओं की हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से अरशद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. परिवार आगरा का रहने वाला है. मौके से ब्लेड बरामद हुआ है. आरोपी अरशद ने अपना गुनाह कबूल किया है. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

30 दिसंबर को लखनऊ घूमने पहुंचा था परिवार जानकारी के मुताबिक परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आया था. 31 दिसंबर की रात जब पूरा शहर और देश नए साल के जश्न में डूबा था तो युवक अरशद ने पहले अपनी मां और फिर चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी. अभी तक की पूछताछ में युवक ने पारिवारिक कलह को वजह बताया है. लेकिन पुलिस हत्यारोपी अरशद से पूछतछ में जुटी हुई है.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 09:16 IST

Source link