हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता अजय राय के बयान से मचा हंगामा अजय राय ने कहा- वो (स्मृति ईरानी) लटके-झटके देकर चली जाती हैभाजपा ने कहा- यह प्रथम परिवार का प्रायोजित प्रयोग नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पर कांग्रेस नेता अजय राय की टिप्पणी से विवाद बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी में स्मृति ईरानी के योगदान को दरकिनार करने की कोशिश की थी और कहा था कि ‘वह केवल ‘लटके- झटके’ के लिए अमेठी आती हैं और फिर गायब हो जाती हैं.’ इस पर भाजपा ने भी करारा जवाब देते हुए इसे ‘प्रथम परिवार द्वारा प्रायोजित प्रयोग’ बताया है.
कांग्रेस नेता अजय राय ने सोनभद्र में कहा था कि अमेठी सीट गांधी परिवार की है और यहां से राहुल गांधी कई बार चुने गए हैं. वे 2024 चुनाव में (Lok Sabha Election) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लड़ने के संबंध में बोल रहे थे. अजय राय ने कहा कि यह अमेठी सीट पर पहले संजय गांधी और फिर राजीव गांधी चुने गए थे. गांधियों ने लोगों की सेवा की है और निवासियों के लिए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया है. लेकिन अब तमाम फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर हैं. स्मृति ईरानी केवल निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करती हैं और ‘लटके-झटके देकर चली जाती है’. बेशक अमेठी गांधी परिवार की सीट है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों की यह मांग है कि राहुल गांधी 2024 के चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ें और सीट वापस हासिल करें. हम उससे पूछेंगे.”
अजय राय के बयान पर भाजपा ने दिया करारा जवाबअजय राय की यह टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी को ठीक नहीं लगी और प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर इसकी आलोचना की है. उन्होंने लिखा कि ‘राहुल गांधी के वफादार अजय राय ने स्मृति ईरानी जी पर ‘लटके झटके’ टिप्पणी की है, इससे स्तब्ध हूं. यह संयोग नहीं है- यह राजनीतिक बदला लेने के लिए प्रथम परिवार द्वारा प्रायोजित प्रयोग है क्योंकि स्मृति जी ने राजवंश को हराया. पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान भी कांग्रेस ने किया.
आपके शहर से (अमेठी)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
अमेठी में राहुल गांधी लगातार 3 बार चुनाव जीते, लेकिन स्मृति से हार गएस्मृति ईरानी ने 2019 के चुनावों में राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेठी में हराया था. इससे पहले, राहुल गांधी ने लगातार तीन बार यह संसदीय सीट जीती थी. वह वर्तमान में लोकसभा में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने भी कांग्रेस नेता की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘हमने अतीत में देखा है कि उनके मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है और यही कारण है कि प्रमुख महिला चेहरों ने पार्टी छोड़ दी है.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, Congress, Union Minister Smriti IraniFIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 19:21 IST
Source link