lsg vs rcb m siddharth promised coach justin langer to get virat kohli wicket see video | VIDEO: कोच से कर दिया था विराट कोहली को आउट करने का वादा, फिर एम सिद्धार्थ ने जो किया वो सबने देखा

admin

lsg vs rcb m siddharth promised coach justin langer to get virat kohli wicket see video | VIDEO: कोच से कर दिया था विराट कोहली को आउट करने का वादा, फिर एम सिद्धार्थ ने जो किया वो सबने देखा



M Siddharth: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला चिन्नास्वामी में खेला गया. इस मैच में RCB को लखनऊ ने 28 रन से रौंद दिया. इस जीत में लखनऊ के गेंदबजों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए बेंगलुरु को 153 रन पर समेट दिया. लखनऊ के एम सिद्धार्थ ने शानदार बॉल फेंकते हुए विराट कोहली का विकेट लिया, जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं. अब कोच ने खुलासा किया है कि सिद्धार्थ ने विकेट लेना का उनसे वादा किया था.
कोच से किया था वादा
लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर एम सिद्धार्थ के बारे में बताते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपना वादा निभाया. इस वीडियो में लखनऊ के हेड ने बताया, ‘मैंने पहले कभी सिद्धार्थ से बात नहीं की थी. मैंने उसे आर्म बॉल फेंकते देखा. पहली बात जो मेरे मुंह से एम सिद्धार्थ के लिए निकली, मैंने कहा हे सिड, तुम हमारे लिए विराट कोहली को आउट करोगे. उसने कहा यह सर!’ हेड कोच ने आगे कहा, ‘और क्या आपको पता है, उसने ऐसा कर दिया.’ 
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 2, 2024
सिद्धार्थ ने लिया कोहली का विकेट 
लखनऊ से मिले टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़ लिए थे. 5वां ओवर लेकर आए एम सिद्धार्थ ने दूसरी गेंद पर कोहली को कैच आउट कराकर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई. सिद्धार्थ के लिए यह विकेट इसलिए खास रहा क्योंकि यह उनका आईपीएल में पहला विकेट रहा. कोहली 16 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए.
RCB को मिली तीसरी हार 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की इस सीजन में यह तीसरी हार रही. टीम सबसे ज्यादा 4 मैच खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ 1 ही जीत दर्ज कर पाई है. RCB को सिर्फ पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में 4 विकेट से जीत मिली थी. टीम 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.



Source link