LSG vs KKR: IPL 2022 के 53वें मैच में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं. लखनऊ टीम ने आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. लखनऊ टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दहलीज पर है. इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दोनों टीमों में हुआ एक बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम में उमेश यादव की जगह हर्षित राणा को मौका दिया है. वहीं, लखनऊ टीम में आवेश खान की वापसी हुई है. आवेश को कृष्णप्पा गौतम की जगह शामिल किया गया है.
लखनऊ के पास है मजबूत बल्लेबाजी क्रम
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक जैसी धाकड़ ओपनिंग जोड़ी है. टीम के पास दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी भी मौजूद हैं. आयुष ने टीम के लिए बहुत ही शानदार खेल दिखाया हैं. वह टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में उपयोगी बल्लेबाज साबित हुए हैं. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रही केकेआर
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 में से 4 मैच जीते हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज का मैच जीतना बहुत ही जरूरी है. टीम के पास टिम साउदी, उमेश यादव और सुनील नरेन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं.
टीम इस प्रकार हैं :
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, हर्षित राणा, शिवम मावी.