LSG vs CSK IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेले जा रहे मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला है जो सालभर से मैदान से दूर था. ये खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था. ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हुआ था. पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने अपनी कातिलाना बॉलिंग से जमकर गदर मचाया था. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1 साल बाद मैदान पर उतरा ये खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 में युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) को शामिल किया गया है. मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने करीब सालभर बाद मैदान पर वापसी की है. उन्होंने अपना पिछला मैच 25 मई 2022 को लखनऊ की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था. तब से ही वह कंधे की चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे थे. इतना ही नहीं, कंधे से खून जमने की वजह से उनकी सर्जरी भी हुई थी.
आईपीएल 2023 में मचाया गदर
मोहसिन खान लगभग 150 Kmph की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. मोहसिन खान बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. मोहसिन खान की तेज गेंदबाजी में भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक देखने को मिलती है. मोहसिन खान ने IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.93 का रहा है. मोहसिन खान का IPL में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है.
मुंबई इंडियंस ने नहीं दिया था मौका
आईपीएल में मोहसिन खान (Mohsin Khan) लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले मोहसिन खान का हिस्सा बने थे. मोहसिन खान को साल 2018 में पहली बार मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा था लेकिन पहली बार मौका लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम ने मिला. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 20 लाख रुपये में अपने खेमे में जोड़ा था.
ये भी पढ़ें