LSG vs SRH: यूं तो आईपीएल में सबसे विस्फोटक टीम के नाम पर हैदराबाद की तूती बोलती है. लेकिन लखनऊ के नवाब जब बदले की आग लेकर उतरे तो हैदराबाद टीम के उसके ही घर में परखच्चे उड़ा दिए. जीत के नायक रहे निकोलस पूरन जिनकी पॉवर हिटिंग से दहशत फैली नजर आई. हालांकि, लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी बल्ले से हल्ला बोला, लेकिन वह पूरन की बैटिंग के दीवाने हो गए. उन्होंने मैच के बाद पूरन की पॉवर हिटिंग की जमकर तारीफ की.
पूरन-मार्श ने मिलकर मचाई तबाही
लखनऊ की टीम को हैदराबाद ने 191 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में पंत एंड कंपनी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं थी क्योंकि एडेन मारक्रम महज 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने मिलकर हैदराबाद के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. मार्श ने 31 गेंद में 52 रन की दमदार पारी खेली जबकि दूसरे छोर से पूरन के पॉवर हिटिंग शो में फील्डर्स आसमान ताकते नजर आए. पूरन ने महज 26 गेंद में 6 छक्कों और इतने ही चौकों के दम उन्होंने 70 रन की तूफानी पारी खेली.
क्या बोले मार्श?
मार्श ने मैच के बाद कहा, ‘पूरन की बल्लेबाजी के लिए मेरे पास एक ही शब्द है, आकर्षक. मैंने लंबे समय तक उसके खिलाफ खेला है. उसकी इस तरह की बल्लेबाजी का मुझे हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब हम जबकि एक ही टीम में हैं तो मुझे लगता है कि हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल है और उम्मीद है कि मैं उसके साथ आगे भी काफी बल्लेबाजी करूंगा.’
ये भी पढ़ें… VIDEO: फिर हो गया हेलमेट ‘कांड’… जश्न नहीं बल्कि गुस्से में आगबबूला हुआ खिलाड़ी, वीडियो वायरल
पार्टनरशिप पर था फोकस
मार्श ने आगे कहा, ‘पूरन जब लय में होता है तो मार्श उनके साथ बहुत अधिक बातचीत करके उनका ध्यान भंग नहीं करना चाहते हैं. ईमानदारी से कहूं तो हमारे बीच बहुत अधिक बातचीत नहीं होती है. जब कोई बल्लेबाज इस तरह की लय में हो तो आप केवल साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. आज के मैच में उसे रोकना बहुत मुश्किल था.’